महिला बंदीगृह में सभी महिलाओं एवं उनके बच्चों का जनरल चेकअप

आज अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लायंस क्लब विदिशा बेतवा द्वारा महिला बंदीगृह में सभी महिलाओं एवं उनके बच्चों का जनरल चेकअप करा कर, उन्हें दवाईयॉ एवं सभी को स्वल्पाहार, अंकुरित अनाज दिये गये, सेवा भावी डा. आशी वैद्य ने चिकित्सा सेवा दी, इस अवसर पर जेल प्रबंधन एवं जोन चेयर पर्सन ला. अभय वैद्य, क्लब सदस्यों के साथ उपस्थित रहे!! क्लब सदस्यों ने शेरपुरा कन्या शाला में सेनेटरी नेपकिन वितरित किये एवं ला. डॉ. आरती शर्मा ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी!! ला. जया श्रीवास्तव द्वारा अपने जिम मे एक विशाल सेमिनार आयोजित कर, हेल्थ संबंधी टिप्स दिये गये! इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष ला. संध्या सिलाकारी, सचिव ला सुनीता सोनी, शालिनी भार्गव, नविता कुमार, अनामिका श्रीवास्तव, मिथलेश साहू, सोनम शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे!!ला. शिवा गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया!!

error: Content is protected !!