राजकीय बालिका छात्रावास माध्यमिक बाड़मेर में आयोजित हुआ महिला दिवस कार्यक्रम
बाड़मेर 08 मार्च
राजकीय बालिका छात्रावास माध्यमिक बाड़मेर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कुम्भाराम आर्य किसान फाउण्डेषन एवं जन जागृति ग्रामीण विकास एवं षिक्षण संस्थान बालोतरा के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के सम्मान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिक्षा चौहान थानाधिकारी महिला थाना बाड़मेर ने बताया कि महिला किसी से कम नहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. बंषीधर तातेड़ संरक्षक कुंभाराम आर्य किसान फाउण्डेषन बाड़मेर ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि महिलाएं हर क्षैत्र में आगे एवं अपना परचम लहरा रही है। तातेड़ ने कहा यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते तत्र रमन्ते देवता अर्थात जहां पर नारीयों का सम्मान किया जाता है वहां देवता निवास करते है।
कार्यक्रम के विषिष्ठ अतिथि तारा चौधरी अधीक्षक एवं जिलाध्यक्ष कुम्भाराम आर्य किसान फाउण्डेषन बाड़मेर ने बताया कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है। आज महिलाओं प्रत्येक क्षैत्र पुरूषो की तुलना में आगे बढ रही है। षिक्षा, खेल, विज्ञान, देष सेवा में पुरूषो से आगे नजर आ रही है। महिला का सम्मान देष और समाज का सम्मान है। विषिष्ठ अतिथि दुर्गसिंह राजपुरोहित वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि नारी अब अबला नहीं रही वह सषक्त है। विषिष्ठ अतिथि सालगराम परिहार अध्यक्ष जन जागृति ग्रामीण विकास संस्थान बालोतरा, भंवरलाल राणावत हैड कानिस्टेबल करमा देवी ने सम्बोधन किया। कार्यक्रम में दिक्षा चौहान थानाधिकारी बाड़मेर, तारा चौधरी अधीक्षक एवं जिलाध्यक्ष कुम्भाराम किसान फाउण्डेषन बाड़मेर, करमो देवी, नवचयनित वरिष्ठ षिक्षक हीरो चौधरी, लीला चौधरी और जमना चौधरी का सम्मान किया गया। खींयाराम भादू ने सभी का आभार प्रकट किया।
तारा चौधरी
अधीक्षक
राजकीय बालिका छात्रावास