ऑल इंडिया मंसूरी समाज जिला अजमेर की संगोष्ठी का आयोजन के जी प्लाजा होटल, वैशाली नगर में किया गया जिसमें राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद यूनुस मंसूरी की अध्यक्षता में जिला अजमेर कार्यकारिणी का गठन व विस्तार किया गया|
हाजी युनूस मंसूरी गौरी ने तिलावत ए कुरआन से संगोष्ठी का आग़ाज़ किया| हाजी जहुरूद्दिन मंसूरी कि सरपरस्ती और डॉक्टर फख़रूद्दीन मंसूरी संभाग प्रभारी के संचालन के साथ संगोष्ठी में मंसूरी समाज के उत्थान के बात रखी गई| अब्दुल रशीद मंसूरी जिलाध्यक्ष व सलामुद्दीन मंसूरी जिला महासचिव ने समाज को शिक्षा व रोजगार से जोड़ने के लिए अजमेर में छात्रावास व सामूहिक भवन की बात रखी| रियाज अहमद मंसूरी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एंव निजाम मंसूरी जिला उपाध्यक्ष ने बालिका शिक्षा का महत्व बताते हुए बालिका शिक्षा से मंसूरी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प याद दिलाया|
राष्ट्रीय महासचिव यूनुस मंसूरी ने समाज के इतिहास, वर्तमान व भविष्य को ध्यान में रखकर किस तरह से विकसित और समृद्ध समाज का निर्माण किया जाए पर अपने वक्तव्य दिए, साथ साथ ही अल्पसंख्यक व समाज को मिलने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी भी बताई|
जिला स्तरीय संगोष्ठी में ब्यावर, किशनगढ़ सरवाड़, जवजा, जेठाना, नसीराबाद, केकड़ी, अराई, रूपनगढ़, पिसांगन, सहित सभी तहसीलों से मंसूरी समाज के अध्यक्ष व नुमाइन्दे मौजूद रहे|
सचिव हाजी शेर मोहम्मद मंसूरी ने सभी मंसूरीयो से 15 अप्रैल को होने वाले ‘परवाज़ ए बुलंदी’ राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की| सचिव मोहम्मद इशाक मंसूरी,उपाध्यक्ष निज़ाम मंसूरी,प्रचार मंत्री अब्दुल अज़ीज़ मंसूरी ने तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया|
जिला स्तरीय संगोष्ठी में ऑल इंडिया मंसूरी समाज अजमेर कार्यकारिणी ने मंसूरी समाज के सभी पधारे हुए लोगों का दस्तारबंदी और गुलपोसी के साथ स्वागत किया गया|
जिला स्तरीय कार्यकारणी में रफिक मंसूरी, जाकिर मंसूरी मंन्दसौर, महबूब मंसूरी किशनगढ़, जमील मंसूरी ब्यावर, जाकिर मंसूरी सरवाड़, हाजी जमाल मंसूरी जेठाना, युसूफ मंसूरी, पेंटर नाथू मंसूरी, साबुद्दीन मंसूरी, हिसामुद्दीन मंसूरी अब्दुल वहाब मंसूरी शब्बीर मंसूरी शकूर मंसूरी, सलाम मंसूरी, शफी मंसूरी,साबिर मंसूरी,सुलेमान मंसूरी, रफीक मंसूरी आदी सभी मौजूद रहे