बाड़मेर 13 मार्च
बहुजन समाज पार्टी व बामसेफ के संस्थापक कांषीराम की 84 वीं पुण्यतिथि पर बसपा द्वारा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 15 मार्च को प्रातः 11 बजे भीमडा बायतु में आयोजित होगा। बीवीएफ जिलाध्यक्ष जोगाराम मंगल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजगढ विधायक मनोज सिंह न्याजली, प्रदेष महासचिव रईस अहमद मलिक, जिलाध्यक्ष नारायणराम गर्ग, शंकरलाल वर्मा कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति बताऐगें। बायतु विधानसभा की बूथ स्तर तक की कार्यकारिणी बनाई जायेगी।
जोगाराम मंगल
मो. 9549207177