दो पंचायत समितियों में 87.20 लाख के 24 कार्य स्वीकृत

अजमेर, 14 मार्च। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत जिले की श्रीनगर एवं केकड़ी पंचायत समितियों में 87 लाख 20 हजार रूपए के 24 कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि श्रीनगर पंचायत समिति में स्कीम के तहत 7 विकास कार्यों पर 72 लाख 53 हजार रूपए तथा केकड़ी पंचायत समिति में 17 कार्यों के लिए 14 लाख 67 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गई है।

पंजाब के राज्यपाल गुरूवार को अजमेर आएंगे
अजमेर, 14 मार्च। पंजाब के राज्यपाल श्री वी.पी.सिंह बदनौर गुरूवार 15 मार्च को सायं अजमेर आएंगे तथा रात्रि विश्राम मेयो कॉलेज में करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार वे 16 मार्च को मेयो कॉलेज की बैठक में भाग लेंगे तथा सायं बदनौर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
पंजाब के राज्यपाल श्री वी.पी.सिंह बदनौर की 15 एवं 16 मार्च को यात्रा कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अजमेर के उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री अंकित कुमार सिंह को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

पीसीपीएनडीटी की बैठक 21 को
अजमेर, 14 मार्च। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के तहत गठित उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आगामी 21 मार्च को प्रातः 11 बजे कार्यालय संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में आयोजित होगी।

औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 22 को
अजमेर, 14 मार्च। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक आगामी 22 मार्च को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने श्ह जानकारी दी।

30 मार्च को राजकीय संग्रहालय में प्रवेश निःशुल्क
अजमेर, 14 मार्च। आगामी 30 मार्च को राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आमजन को ऎतिहासिक धरोहर एवं भारतीय सभ्यता व संस्कृति से रूबरू कराने के लिए राजकीय संग्रहालय अजमेर में देशी व विदेशी पर्यटकों व आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। यह जानकारी वृत अधीक्षक श्री नीरज त्रिपाठी ने दी।

भिनाय पंचायत समिति की बैठक 20 को
अजमेर, 14 मार्च। भिनाय पंचायत समिति की साधारण समिति की बैठक आगामी 20 मार्च को दोपहर 12.15 बजे पंचायत समिति सभागार में आयोजित की जाएगी। विकास अधिकारी श्री ताराचंद ने यह जानकारी दी।

विश्व उपभोक्ता दिवस पर गुरूवार को होगा कार्यक्रम
अजमेर, 14 मार्च। गुरूवार 15 मार्च विश्व उपभोक्ता दिवस पर जिला स्तर पर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे संगोष्ठि का आयोजन किया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर ने बताया कि समारोह में ऑयल कम्पनी के प्रतिनिधि, उपभोक्ता क्लब प्रभारी, अधिवक्ता, शिक्षाविद, समाजसेवी, पत्रकार, चिकित्सक, किसान, लेखक, कलाकार, स्वयंसेवी संस्थाएं, महिला संगठन व व्यापारिक संगठन भाग लेंगे।

उपयोगिता प्रमाण पत्र के लिए पीसांगन, श्रीनगर एवं सरवाड़ में गुरूवार को शिविर लगेगा
अजमेर, 14 मार्च। ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं के उपयोगिता/ पूर्णता प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि यह शिविर पीसांगन, श्रीनगर एवं सरवाड़ पंचायत समितियों में 15 मार्च को आयोजित होंगे।

error: Content is protected !!