पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 21 से 23 मार्च तक

जिले के 1285 दिव्यांगों को वितरित किए जाएंगे उपकरण

अजमेर, 20 मार्च। राज्य सरकार द्वारा जिले के दिव्यांगों को उपकरण वितरण के लिए 21 से 23 मार्च तक सूचना केन्द्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस शिविर में 1285 दिव्यांगों को उपकरण वितरण किया जाएगा। शिविर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की अजमेर शाखा द्वारा संयोजित किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आयुक्त डॉ. समित शर्मा मध्यान्ह 12.30 बजे करेंगे।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देशानुसार अजमेर जिले में पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों के तहत प्रथम चरण में 33119 दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया। इनमें से 6253 दिव्यांगों को निशक्तता प्रमाण पत्र तथा 5209 दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड जारी किए जा चुके है।
उन्होंने बताया कि सूचना केन्द्र अजमेर में 21 से 23 मार्च तक लगने वाले शिविर में प्रथम दिन ब्यावर, जवाजा, पीसांगन, भिनाय एवं मसूदा के 435 विशेष योग्यजनों को उपकरण वितरित किए जाएंगे। दूसरे दिन 22 मार्च को केकड़ी, सरवाड़, अरांई एवं श्रीनगर के 402 तथा तीसरे दिन 23 मार्च को अजमेर, किशनगढ़, नसीराबाद एवं पुष्कर के 448 दिव्यांगों को लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समस्त पूर्व में चिन्हि्त दिव्यांगजनों को शिविर में अपना पहचान पत्र मय छायाप्रति, पासपोर्ट साईज फोटो और मोबाइल नम्बर आवश्यक रूप से साथ लाने होंगे। ऎसे दिव्यांगजन जिनका पूर्व में चिकित्सा विभाग द्वारा मोटर्राईजड ट्राई साईकल,कृत्रिम हाथ एवं स्मार्ट फोन के लिए चिन्हिकरण किया गया है, वे शिविर में उपस्थित नही होवे। उनके लिये पृथक् से शिविर का आयोजन किया जावेगा। जिसकी सूचना भविष्य में चिन्हित दिव्यांगजन को उपलब्ध करवा दी जावेगी। उन्होंने बताया कि समस्त दिव्यांंगजनों को अपना आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज छायाप्रति साथ में लेकर आनी होगी।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत कार्यशाला 21 को
अजमेर 20 मार्च। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 21 मार्च बुधवार को प्रातः 9.30 बजे जवाहर रंगमंच पर किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर ने बताया कि कार्यशाला में महिला सरपंच, ग्राम पंचायत की महिला सदस्य, पंचायत समिति की महिला सदस्य एवं जिला परिषद की महिला सदस्य भाग लेंगी।

राजस्थान दिवस समारोह आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक 21 को
अजमेर, 20 मार्च। राजस्थान दिवस पर आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय आयोजन की समीक्षा बैठक बुधवार 21 मार्च को मध्यान्ह 12.30 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित होगी। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने दी।

पीसीपीएनडीटी की बैठक 21 को
अजमेर, 20 मार्च। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के तहत गठित उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक बुधवार 21 मार्च को प्रातः 11 बजे कार्यालय संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में आयोजित होगी।

गृहमंत्री की चादर बुधवार को पेश होगी
अजमेर, 20 मार्च। केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह की ओर से उर्स के मौके पर बुधवार को चादर पेश की जाएगी। राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री जसबीर सिंह एवं सदस्य श्री मुनव्वर खां प्रातः 10 बजे अजमेर पहुंचेगे तथा मध्यान्ह 12.30 बजे दरगाह शरीफ पर ख्वाजा साहब के चादर पेश करेंगे।

उर्स मेले में जायरीनों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए 9 अस्थायी डिस्पेंसरी बनायी
अजमेर, 20 मार्च। उर्स मेला 2018 में आने वाले जायरीनों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 9 स्थानों पर अस्थायी डिस्पेंसरियां लगायी गई है। जो आगामी 28 मार्च तक कार्यरत रहेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी ने बताया कि यह अस्थायी डिस्पेंसरियां दरगाह शरीफ के अन्दर, मोती कटला, ढ़ाई दिन का झोपड़ा, कायड़ विश्राम स्थली, यादगार त्रिपोलिया गेट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, तारागढ़ एवं रामप्रसाद घाट पर स्थापित की गई है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए मेला प्रभारी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ अधिकारी डॉ. रामलाल चौधरी को बनाया गया है। इसी प्रकार ब्लड स्लाईड व्यवस्था, भण्डार व्यवस्था, जल शुद्धिकरण, खाद्य प्रदार्थों की जांच के लिए भी पृथक-पृथक प्रभारी एवं स्टाफ नियुक्त किया गया है।

जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक 27 को
अजमेर, 20 मार्च। बड़ौदा स्वरोजगार संस्था की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आगामी 27 मार्च को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न
अजमेर, 20 मार्च। जिला पर्यावरण समिति की बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिले की पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूषण संबंधी आवश्यक कार्यवाही किए जाने, पॉलिथीन की थैलियों का प्रयोग नहीं करने, परिसंकट अपशिष्टों के व्ययन स्थल का चयन करने के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
इस मौके पर उप वन संरक्षक श्री अजय चितौड़ा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!