श्री रसिक शिरोमणी जी मंदिर में बुधवार को विशेष पूजा अर्चना एवं भजन संध्या

बीकानेर, 27 मार्च। राज्य सरकार के निर्देशानुसार देवस्थान विभाग द्वारा राजस्थान दिवस के अवसर पर श्री रसिक शिरोमणी जी मंदिर में बुधवार को शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक विशेष पूजा अर्चना एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। निरीक्षक श्वेता चौधरी ने बताया कि भजन संध्या बनसा एवं पार्टी द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिरमें प्रातः 7 से 9 बजे तक विशेष पूजा आरती की जाएगी।

error: Content is protected !!