अजमेर 27 मार्च ॥ महिला एव बाल विकास मंत्री अनीता भदेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के आदर्श मण्डल में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। वार्ड 22 में 45 लाख की लागत से बन रहे नाले निर्माण कार्य का , न्यू गोविंद नगर की गली न॰ 6, 7 व 8 में 25 लाख की लागत से बन रही सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य का , वार्ड 24 में एडीए द्वारा आवंटित 90 लाख की लागत से बन रही सीसी सड़क , वार्ड 26 अलकनंदा कॉलोनी में 30 लाख की लागत से बन रही सीसी सड़क , वार्ड 28 सैटिलाइट हॉस्पिटल में 40 लाख की लागत से हो रहे सड़क व नाली निर्माण कार्य का , वार्ड 29 शक्ति नगर अशोक विहार कॉलोनी में 50 लाख की लागत से सीसी व पेवर की सड़क के निर्माण कार्य का व वार्ड 31 सात पिपली बालाजी वाली गलियो में 20 लाख की लागत से हो रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया॥
मंत्री महोदय अनीता भदेल ने क्षेत्रवासियों से निवेदन किया की यह विकास कार्य क्षेत्रवासियों की मांग अनुसार कराए जा रहे हैं , अब क्षेत्रवासियों की ज़िम्मेदारी हैं इन विकास कार्यो की देखरेख करना॥ साथ ही मंत्री महोदया ने अधिकारियों व ठेकेदार को जनता की सहूलियत के अनुसार कार्य करने को कहा॥
आदर्श मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा ने बताया की आने वाले समय में आदर्श मण्डल में हो रहे जिन विकास कार्यो का निरीक्षण रह गया हैं , व जल्द ही किया जाएगा॥
खानपुरा में किया 15 लाख की सड़क नाली का शुभारंभ : भदेल
महिला एव बाल विकास मंत्री अनीता भदेल ने मंगलवार को 15 लाख की लागत से खानपुरा में बनी सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
मंत्री महोदया ने खानपुरा की जनता से संवाद करते हुए कहा की हर वार्ड में कार्यकर्ता व क्षेत्रवासियों के कहे अनुसार करोडो के विकास कार्य हुए हैं, खानपुरा ग्राम में स्वास्थ्य , शिक्षा , सड़क नाली निर्माण के क्षेत्र में सम्पूर्ण विकास हुए हैं। खानपुरा कुछ समय पहले एक ऐसा क्षेत्र था जहा सड़क व नाली निर्माण कार्यो की बहुत आवश्यकता थी, क्षेत्रवासियों की मांग के अनुसार आज इस क्षेत्र की हर गली हर चौराहा निर्मित हो चुका हैं, पूरे क्षेत्र में सीसी की सड़के बन गयी हैं , सुभाष नगर से खानपुरा को जोड़ता हुआ मुख्य सड़क 50 लाख की लागत से बनवाया गया हैं, शिक्षा की दृष्टि से खानपुरा के ग्रामवासियों के लिए नन्द घर बनाया गया हैं, व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रवासियों के लिए पास में ही सैटिलाइट हॉस्पिटल निर्मित हो गया हैं॥ भाजपा सिर्फ विकास में ध्यान केन्द्रित करती हैं , जिसका परिणाम क्षेत्र की जनता देख रही हैं॥
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा , मोइन खान , बाबू भाई , बूथ अध्यक्ष रईस खान , अतीक , अब्दुल वहीद , मंजु कंवर , पुष्पा , रुकसार , शमीम , सलमा साइना , शमीम , रियाज , इक्करमुद्दीन , कमरुद्दीन , निज़ामुद्दीन , मुस्तकीन , उल्ला खा , अब्दुल फ्याज, इशाक , महबूब, फिरोज , अब्दुल व समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे॥