ओलंपिक खेलो में गौरव हासिल करने वाली राजस्थान की पहली महिला खिलाड़ी सपना पूनिया

(शैलेजा बंसल क्राइम रिपोटर)
जयपुर।सपना एक भारतीय महिला रेसवॉकर है जिनका जन्म राजस्थान के जयपुर ज़िले में हुआ है।सपना पूनिया ने वर्ष 2013 में लखनऊ में 10 किमी में स्वर्ण पदक 2014 में पटियाला में 20 किमी में रजत पदक नई दिल्ली में 20 किमी में स्वर्ण पदक जीता |वही सपना को 2014 में राजस्थान में पुलिस महानिदेशक द्वारा सपोर्ट ऑफ़ पर्सन अवार्ड से नवाजा गया हरियाणा के मधुबन में 10 किमी स्वर्ण पदक जीत चुकी यह ओलंपिक खिलाड़ी सपना 15 मार्च 2015 में जापान जापान एशियन चैंपियनशिप मैं चोथा स्थान प्राप्त किया|इन्होंने 2016 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में क़्वालीफाई किया जो कि ब्राजील रियो डि जेनेरियो में आयोजित किया गया। सपना पूनिया एथलीट होने के साथ ही राजस्थान पुलिस की उप-निरीक्षक भी है।उसने ब्राजील के रियो डी जनेरियो में 2016 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में 20 किमी की पैदल दूरी पर भाग लिया लेकिन पूरा नहीं किया। उन्होंने 1: 40: 35.70 के समय 2015 राष्ट्रीय खेलों में 20 किमी की पैदल दूरी पर एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।राजस्थान की एथलीट सपना पूनिया तीसरी भारतीय एथलीट हैं जिन्हें रियो ओलिंपिक्स का टिकट हासिल हो गया है। इसी साल मार्च में जापान के नाओमी सिटी में आयोजित एशियन 20 किलोमीटर चाल स्पर्धा में राजस्थान की सपना ने 1:35:36 (1 घंटा 35 मिनट 36 सेकेंड) का समय निकाला।सपना गौरव हासिल करने वाली राजस्थान की पहली महिला खिलाड़ी है जिन्होंने गौरव हासिल किया।

error: Content is protected !!