केकड़ी
ब्लॉक मुख्यालय केकड़ी के विडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष एवं समस्त अटल सेवा केन्द्रों में उदयपुर में आयोजित किये गये राजस्थान डिजी फेस्ट 2017 का प्रसारण
किया गया था। इसके साथ ही आई.टी. क्विज का आयोजन ऑनलाईन एवं ऑफलाईन दोनों प्रकार से किया गया था। राजकीय उ.मा.वि. पारा एवं गुलगावं के विजेता रहे 8 विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप पॉवर बैंक एवं प्रमाण पत्र उपखण्ड अधिकारी नीरज कुमार मीणा द्वारा प्रदान किये गयें है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के कार्मिक निविका सेठी, रमेश माली,कुलदीप सिंह, राहुल पारीक मौजूद रहे। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग पंचायत समिति केकड़ी के प्रोग्रामर ने बताया कि
राजस्थान डिजिटल फेस्ट प्रति वर्ष दो बार आयोजित किये जाता है।कार्यक्रम में राजकीय उ.मा.वि पारा – किस्मत, माया, अमीशा, पदमा,तथा राजकीय उ.मा.वि. गुलगावं.के मंजीत सिंह, अभीषेक जैन, धर्मेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह राठौड़ विजेता रहे ।
