अजमेर 28 मार्च । राजस्थान सम्पर्क पोर्टल 181 पर दर्ज प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के संंबंध में प्रशिक्षण वीडियो कॉफ्रसिंग के माध्यम से 4 अप्रेल को आयोजित किया जाएगा।
जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के शीघ्र एवं संतोषजनक तरीके से निस्तारण करने के लिए जिले के समस्त विभागों में कार्यरत पोर्टल से संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों का प्रशिक्षण 4 अप्रेल को प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। समस्त संबंधित व्यक्ति अपने नजदीकी वीसी केन्द्र में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 12 अप्रेल को
अजमेर 28 मार्च । जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 12 अप्रेल को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्रदान की।
पोल्ट्री फार्मों की शिकायतों के निस्तारण के लिए कमेटी गठित
अजमेर 28 मार्च । जिले में पोल्ट्री फार्मों के संबंध में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। इसके सदस्य सचिव पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक को नियुक्त किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर संचालित पोल्ट्री फार्मों द्वारा जनित गंदगी, बदबू एवं मक्खियों की अधिकता के कारण उत्पन्न अस्वास्थ्य वातवरण, नियमित साफ सफाई का अभाव, अपशिष्ट एवं मृत मुर्गियों के समुचित निस्तारण नहीं होने से उत्पन्न जन आक्रोश और शिकायतों की जांच एवं निस्तारण के लिए यह कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल, विभिन्न आयोग, लोकायुक्त एवं जनहित याचिकाओं पर प्रदान किए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के साथ ही इस संबंध में प्राप्त प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करेगी।
उन्होंने बताया कि कमेटी के सदस्य सचिव प्राप्त परिवादों को कमेटी की बैठक में रखेंगे। प्रकरण से संबंधित पक्षों की सुनवाई करके मौका निरीक्षण कर समस्याओं का स्थायी समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कमेटी के सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव, संबंधित उपखण्ड अधिकारी, संबंधित स्थानीय निकाय के उच्चतम अधिकारी, अजमेर विद्युत वितरण के अधीक्षण अभियंता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी, कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान के उप निदेशक, वरिष्ठ पशु चिकित्सक एवं पोल्ट्री विशेषज्ञ डॉ. आलोक खरे तथा ऑल राजस्थान पोल्ट्री फार्म सोसायटी के अध्यक्ष को नियुक्त किया गया है।
सीएम हैल्पलाइन प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी
अजमेर 28 मार्च । मुख्यमंत्री हैल्पलाइन 181 पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर सरवाड़ के विकास अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह तथा सिलोरा के विकास अधिकारी श्री रामावतार यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में इनसे सात दिवस में लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सरवाड़ के विकास अधिकारी द्वारा सतोलाव ढिगारिया की प्रार्थिया उगमी बैरवा तथा केबानियां के गुमान सिंह राठौड़ के द्वारा पेंशन के संबंध में दर्ज प्रकरणों में उच्च अधिकारियों को गुमराह करने के साथ ही राज्य सरकार के निर्देशों की अवहेलना की गई। विकास अधिकारी के द्वारा सौंपे गए दायित्वो का सही निवर्हन नही कर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई।
उन्होंने बताया कि सिलोरा विकास अधिकारी के द्वारा मालियों की बाडी किशनगढ़ की घीया देवी, काडा के श्री रामचंद्र सिंह, फलोदा तिलोनिया के तेजू राम, रूपनगढ़ की रमकू देवी एवं गोदियाना के रामी देवी के पेंशन संबंधी प्रकरणों में पोर्टल पर झूठी रिपोर्ट अंकित कर उच्च अधिकारियों को गुमराह किया गया। इससे प्रकरणों के निस्तारण में विलम्ब हुआ और परिवादियों को पेंशन लाभ नहीं मिला। यह कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता का परिचायक है।
श्री गोयल ने बताया कि दोनो विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिवस में अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
महानरेगा के तहत 23 कार्यों के लिए एक करोड़ 32 लाख 44 हजार रूपए स्वीकृत
अजमेर, 28 मार्च। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी स्कीम के तहत जिले की सरवाड़ एवं पीसागंंन पंचायत समितियों में 23 कार्यों के लिए एक करोड़ 32 लाख 44 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि महानरेगा योजना के तहत सरवाड़ में 17 कार्यों के लिए 56 लाख 38 हजार रूपए तथा पीसागंन पंचायत समिति में 6 कार्यों के लिए 76 लाख 6 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम\
पुष्कर क्षेत्र में 3 कार्यो के लिए ़15.50 लाख रूपये स्वीकृत
अजमेर, 28 मार्च। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में संसदीय सचिव एवं विधायक श्री सुरेश सिंह रावत की अनुशंषा पर 3 कार्याे के लिए 15 लाख 50 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जिसकी प्रथम किश्त जारी कर दी गई है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि स्काउट एण्ड गाईड प्रशिक्षण केन्द्र पुष्कर घाटी में 2 अपूर्ण टॉयलेटस को पूर्ण कराने के लिए 8 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम कायड में दरगाह व माताजी के मन्दिर के पास खुला बरामदा निर्माण के लिए 4 लाख रूपए तथा ग्राम चाचियावास में बस स्टैण्ड पर खुला बरामदा निर्माण के 3 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
साध्वी निरजंन ज्योति का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर 28 मार्च । केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति गुरूवार 29 मार्च को दोपहर 12.30 बजे रूपनगढ़ पहुंचेगी। वे वहां ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क का उद्घाटन करेंगी।