अजमेर, 5 अप्रेल। कलेक्ट्रेट मेें नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों का जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसने कलेक्ट्रेट में एक अभूतपूर्व एवं अविस्मरणीय सुखद छाप छोड़ी। समारोह में सभी नवआगन्तुकों का तिलक लगाकर स्वागत किया एवं सभी को कलेक्ट्रेट परिवार के सदस्य बनने पर बधाई दी गई।
स्वागत समारोह में जिला कलक्टर द्वारा नवनियुक्त कार्मिकों को कार्यालय की कार्यप्रणाली को किस प्रकार से संपादित किया जाना है इसका अच्छे अच्छे उदाहरणों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया तथा स्किल, एटीट्यूट एवं नॉलेज के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने नए कार्मिकों को प्रशिक्षण दिए जाने पर जोर दिया।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री कैलाश चंद शर्मा द्वारा भी सभी को शुभकामनाये प्रेषित करते हुए कार्मिकोें को लॉयल, क्रेडिटीबिलिटी एवं अनुभव के बारे में जानकारी दी। साथ ही कार्यालय में सीनियर्स के अनुभवों को उपयोग में लिया जाने हेतु प्रेरित किया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) श्री अरविंद सेंगवा द्वारा भी कार्यालयों में कार्य किये जाने के टिप्स दिए एवं अपने सीनियर्स की रेस्पेक्ट करने की एवं स्टूडेंट बनकर ज्ञान प्राप्त करने की शिक्षा दी।
स्वागत समारोह कार्यक्रम का संचालन सतीश सैनी द्वारा किया गया। अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए समारोह का समापन किया गया।
जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैठक 12 को
अजमेर, 5 अप्रेल। जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की तहसील, उपखण्ड एवं जिला स्तर के प्रकरणों में द्वितीय अपील अधिकारी के रूप में प्रकरणों की सुनवाई की बैठक 12 अप्रेल को दोपहर 12 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने यह जानकारी दी।