डॉ. बिस्सा की दो पुस्तकों को विमोचन 15 को

बीकानेर, 6 अप्रैल। मैनेंजमेंट ट्रेनर डॉ. गौरव बिस्सा द्वारा लिखित दो पुस्तकों ‘कॉर्पोरेट कबड्डी’ और ‘व्यक्तित्त्व नवसृजन सूत्र’ का विमोचन 15 अप्रैल को रोटरी भवन सभागार में प्रातः 11 बजे किया जाएगा।
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. आर. छींपा, डीआरडीओ के पूर्व निदेशक प्रो. हनुमान प्रसाद व्यास, प्रख्यात साहित्यकार और कवि भवानीशंकर व्यास ‘विनोद’ और कलासन प्रकाशन के मनमोहन कल्याणी होंगे। ‘व्यक्तित्त्व नवसृजन सूत्र’ की समीक्षा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य तथा ‘कॉर्पोरेट कबड्डी’ की समीक्षा बाफना एकेडमी के सीईओ डॉ. परमजीत सिंह वोहरा करेंगे। पुस्तक पर पाठकीय टिप्पणी डॉ. जयप्रकाश राजपुरोहित प्रस्तुत करेंगे।

error: Content is protected !!