विद्युत निगमकर्मियों को बोनस/एक्सग्रेसिया स्वीकृत

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के समस्त कर्मचारियों (प्रोबेषन टेªनी सहित) को वर्ष 2011-12 के लिए बोनस/एक्सग्रेसिया स्वीकृत किया गया है। निगम के मुख्य लेखाधिकारी (राजस्व) श्री एम.के.जैन द्वारा जारी आदेष के तहत प्रत्येक कर्मचारी को वर्ष 2011-12 के लिए अधिकतम 3499 रूपए (तीन हजार चार सौ निनयानवें रूपए) बोनस/ एक्सग्रेसिया के रूप में देय होगें।

error: Content is protected !!