अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के 290 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा आगामी 18 नवम्बर, 2012 को आयोजित होगी। अभ्यर्थियों के प्रवेष पत्र विद्युत वितरण निगम की वेबसाईट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सचिव (प्रषासन) श्री जे. आर. चौधरी ने बताया कि निगम में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के 290 पदों पर चयन के लिए 18 नवम्बर, 2012 को अजमेर एवं उदयपुर केन्द्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पद पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के लिए 14 हजार 283 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसके लिए कुल 37 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिनमेें अजमेर में 29 तथा उदयपुर में 8 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जहां 18 नवम्बर को लिखित परीक्षा प्रातः 9.30 से प्रारम्भ होगी।
सचिव (प्रषासन) ने बताया कि डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अजमेर विद्युत वितरण निगम की वेबसाईट से अपना कॉल-लेटर एवं लिखित परीक्षा बाबत सूचना मार्गदर्षिका को डाउन-लोड कर सकते हैं।
बकाया राषि पर छूट के लिए एमनेस्टी योजना 16 से
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं जिनका 31 मार्च, 2012 तक स्थाई रूप से विद्युत कनेक्षन कटा हैं, पर जो बकाया राषि है उस पर लेट पेमेन्ट सरचार्ज व ब्याज मे छूट देते हुये मूल राषि जमा कराने की ‘‘एमनेस्टी योजना’’ प्रारंभ की गई है। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि इस ‘‘एमनेस्टी योजना’’ के तहत सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं में 31 मार्च, 2012 तक जो विद्युत बिलों की राषि बकाया है उस राषि पर कोई लेट पैमेन्ट सरचार्ज व ब्याज की राषि नहीं ली जाएगी। केवल मूल राषि ही ली जायेगी। यह योजना 16 नवम्बर से 31 दिसम्बर, 2012 तक के लिये लागू रहेगी। इस अवधि में ऐसे उपभोक्ता बकाया राषि जमा कराकर छूट योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि निगम की समन्वय समिति की गत दिनों हुई बैठक में लिए गये निर्णयानुसार इस स्कीम में बकाया राषि एक मुष्त में जमा करानी होगी इसमंे किष्तें नहीं की जाएगी। योजना में ब्याज व अन्य राषि माफ करने के लिये सम्बन्धित सहायक अभियंता को अधिकार दे दिये गये है। वृहद उद्योगों की राषि की छूट का अधिकार वरिष्ठ लेखाधिकारी (वाणिज्य) को दिये गये है।