चुनाव कार्यालय से शिक्षकों को हटाने के लिए धरना

केकड़ी
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रिय ने चुनाव कार्यालय में तैनात शिक्षकों को कार्यमुक्त करने की मांग को लेकर आज गर्ल्स स्कुल के पास 3 घण्टे का धरना प्रारम्भ किया,धरने पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा के अध्यक्ष कैलाश चंद जेन,मंत्री राजेंद्र सुजेडीया,वरिष्ठ शिक्षक नेता बिरदी चंद वैष्णव,महेश शर्मा,इदमोहम्मद सहित पदाधिकारी व् कार्यकर्ता बैठे। संगठन के बिरदीचंद वैष्णव ने बताया कि चुनाव कार्य के नाम पर वर्षों से उपखण्ड कार्यलय में संगठन विशेष के शिक्षक वैष्णव ने बताया कि चुनाव कार्यलय में तैनात है जो चुनाव कार्य के बजाए वहां पर संगठनात्मक राजनीति करते है इसकों लेकर द्वारा पूर्व में ही ससंदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम व उपखण्ड अधिकारी नीरज कुमार मीणा को ज्ञापन दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण आज धरने पर बैठना पड़ा,उपशाखा अध्यक्ष कैलाश चंद जेन ने बताया कि चुनाव शाखा में कुछ शिक्षक तो वर्षो से जमे हुए है जो लम्बे ठहराव को तोड़ने के लिए बिच में एक बार स्कुल में ज्वाइन कर आते है और इनका व्यवहार भी अन्य शिक्षकों के प्रति अच्छा नही है इसलिए इन्हें। तुरन्त कार्यमुक्त करे ,धरने के पश्चात सँगठन के पदाधिकारी व सदस्य रैली के रूप में उपखण्ड कार्यालय पहुचे व उपखण्ड अधिकारी की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ,ज्ञापन में चुनाव कार्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षको को तुरन्त कार्यमुक्त करने की मांग की अन्यथा7 दिवस तक धरना अनवरत जारी रखने व् इसके बाद जिला व् राज्य निर्वाचन अधिकारी तथा मुख्यमंत्रि को ज्ञापन दिया जायेगा।

error: Content is protected !!