मिठाई के साथ डिब्बे की तौल शामिल नहीं करें

अजमेर। जिला उद्योग केन्द्र सहायक नियंत्रक वाई.एन.माथुर ने मिठाई विक्रेताओं को स्पष्ट किया कि मिठाई के साथ डिब्बे का तौल शामिल नहीं करें । दोषी पाये जाने पर कार्यवाही होगी। माथुर ने नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि मिठाई खरीदते वक्त डिब्बे की तौल के प्रति सतर्कता रखें । जन साधारण इससे संबंधित शिकायत दूरभाष 0145-2627791 पर दर्ज करा सकते हैं ।

error: Content is protected !!