अजमेर। जिला उद्योग केन्द्र सहायक नियंत्रक वाई.एन.माथुर ने मिठाई विक्रेताओं को स्पष्ट किया कि मिठाई के साथ डिब्बे का तौल शामिल नहीं करें । दोषी पाये जाने पर कार्यवाही होगी। माथुर ने नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि मिठाई खरीदते वक्त डिब्बे की तौल के प्रति सतर्कता रखें । जन साधारण इससे संबंधित शिकायत दूरभाष 0145-2627791 पर दर्ज करा सकते हैं ।