पीसांगन पंचायत समिति में 52 विकास कार्य पूर्ण

अजमेर। अजमेर जिले की पीसांगन पंचायत समिति में वर्ष 2011-13 वित्तीय वर्ष में अब तक सांसद एवं विधायक कोष से 206 विभिन्न विकास कार्यों के लिए 190.61 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की जा चुकी है । इनमें 52 कार्य पूरे हो चुके हैं, 69 प्रगति पर हैं और 25 शीघ्र पूरे होंगे।
विकास अधिकारी सम्पत गोदारा ने बताया कि नसीराबाद विधायक कोष से 119 कार्यों के लिए 197.47 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई । इनमें 30 कार्य पूरे हो चुके हैं, 41 प्रगति पर हैं और 14 अभी शुरू नहीं हुए हैं । नौ कार्यों की वित्तीय स्वीकृति एवं 19 की तकनीकी स्वीकृति बाकी है । पांच कार्य निरस्त करने हेतु प्रस्तावित है ।
पुष्कर विधायक कोष से 45 विकास कार्यों हेतु 69.51 लाख रूपये स्वीकृत किये गये । इसमें 12 पूरे हो गये, 13 प्रगति पर हैं और 6 कार्य शुरू कराये जाने हैं । चार कार्य निरस्त करने हेतु प्रस्तावित हैं ।
लोकसभा सांसद कोष से 40 कार्यों के लिए 106.10 लाख रूपये स्वीकृत किये गये । 10 कार्य पूरे हो चुके हैं, 13 प्रगति पर हैं, 5 शीघ्र शुरू होंगे । राज्य सभा सांसद कोटे से 15 लाख रूपये के दो कार्य प्रगति पर हैं ।

error: Content is protected !!