अजमेर। ऑल सेंट स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाईड प्रशिक्षण शिविर आज विभिन्न गतिविधियों से संपन्न हुआ ।
स्काउट मास्टर डॉ. नरेश चेतन भम्भाणी ने स्काउट गाईड्स को उनकी प्रतिज्ञा, नियम, पीटी, व्यायाम, विभिन्न प्रकार की गांठे लगाना व खोलने व टेंट लगाने की विधि आदि की जानकारी दी । इन गतिविधियों का स्काउट गाईड्स ने प्रस्तुतीकरण कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।