अजमेर। अजमेर में बढ़ती चेन स्नेचिंग की वारदातों की वजह से आलोचना का शिकार बन रही पुलिस को कुछ राहत उस समय मिली जब गुरूवार देर रात वारदात को अंजाम देकर फरार होने की कोशिश कर रहे तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए आरोपियों में दो महिला व एक पुरुष शामिल है।
क्लॉक टावर पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर गुरूवार देर रात केसरगंज इलाके में मोबाइल की दुकान से लौट रहे अविनाश शर्मा को दो महिला व एक पुरुष ने रोककर दरगाह जाने का रास्ता पूछा था। इसी दौरान आरोपियों ने उसके गले पर झपट्टा मारकर एक तोला वजनी सोने की चेन तोड़ ली और भाग छूटे। बाजार में भीड़ अधिक होने और पुलिस की मौजूदगी के चलते आरोपी ज्यादा दूर तक नहीं भाग सके और पकड़े गए। क्लॉक टावर थानाधिकारी प्रमोद स्वामी के अनुसार सभी आरोपी सरवाड़ के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के हैं। पुलिस ने संभावना जताई है की आरोपियों से अभी कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है।