मालियान समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 27 को

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 26 अप्रेल । मालियान समाज समिति द्वारा आयोजित श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा एवं सामुहिक विवाह सम्मेलन महोत्सव का आयोजन 27 अप्रेल 2018 शुक्रवार को संपन्न होने जा रहा है l रोहित सुमन ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि सन्दीप सैनी ( सलाहकार मुख्य सचेतक) भारत सरकार दिल्ली, विशिष्ट अतिथि प्रभुलाल सैनी ( क्रषी मंत्री एवम पशुपालन मन्त्री) राजस्थान सरकार जयपुर, जिला प्रमुख नन्दलाल सुमन बारां आदि होंगे ।

error: Content is protected !!