कागलावर की पनघट योजना खराब होने से पेयजल संकट, नही हुई अभी तक ठीक

फ़िरोज़ खान
बारां 27 अप्रेल । शाहाबाद ब्लॉक के गांव कागलाबर गांव में सहरिया व भील समुदाय के लोग निवास करते है । पृथ्वीराज सहरिया ने बताया कि 27 घर सहरिया व 20 घर भील समुदाय के है । इस गांव राजस्थान सरकार द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सौर ऊर्जा चलित पनघट योजना के तहत गांव में पेयजल आपूर्ति की जाती है । मगर करीब एक माह बाद भी विभाग द्वारा इसको ठीक नही करवाया गया है । खराब होने के कारण लोगो को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है । उंन्होने बताया कि इस भीषण गर्मी में लोगो को पीने का पानी नही मिल रहा है । लोग इधर उधर खेतो में लगी निजि ट्यूबवैल से पानी लेकर प्यास बुझाने को मजबूर है । लोगो ने बताया कि जब उनको जरूरत होती तब चलाते है । ऐसे कभी तो पानी मिल जाता है । और कभी नही मिलता है । ग्राम वासियो द्वारा 19 अप्रेल को जलदाय विभाग के सहायक अभियंता शाहाबाद को अवगत कराने के बाद भी अभी तक इस पनघट योजना को ठीक नही करवाया गया है । इस भीषण गर्मी लोगो को पीने का पानी नही मिल रहा है । वही पशुओं की भी हालत खराब है । पशुओं को पानी का जुगाड़ करे या खुद के लिए करे । विभाग द्वारा टेंकर चलाने को कहा गया था मगर अभी तक भी टेंकर भी शुरू नही किया गत है । इस सम्बंध में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह बैरवा ने बताया कि कर्मचारी को भेज गया था तो उसने रिपोर्ट दी है कि जिस ट्यूबवेल से इस पनघट योजना को जोड़ रखा है उसका पानी सूख गया है । इस बन्द पड़ी हुई है । सरपंच से बात कर पानी का टेंकर शुरू करवा दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!