रोटरी यात्री प्रतीक्षालय का अनवारण

अन्ता:- कसबे वासियों की मांग पर रोटरी क्लब अन्ता द्वारा बस स्टैंड पर रोटेरियन ब्रिजेंदर सक्सेना के सोजन्य से यात्रियों को धूप और बारिश से बचाव हेतु यात्री प्रतीक्षालय बनवाया गया जिसका अनावरण रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अशफाक खान और अध्यक्ष संदीप्त वार्ष्णेय ने किया १ श्री अशफाक खान ने इस अवसर पर कहा की रोटरी क्लब अन्ता सदेव अपने सामाजिक सरोकार को बा खूबी निभाता आया हे १ इस वर्ष सरकारी विद्यालय के बच्चो को गर्म स्वेटर वितरण ,सरकारी विद्यालय बालदरा में स्कूल फर्निचर ,कस्बे में रक्त दान शिविर ,शिक्षकों और वर्ध्जन सम्मान समारोह का आयोजन कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई हे १
इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष संदीप्त वार्ष्णेय ,सचिव अनिल गर्ग ,पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल , ब्रिजेंदर सक्सेना ,मोहम्मद नासिर,अफाक खान हरी प्रकाश मीना ,ब्रिजेश शर्मा ,कोशल गालव ,राम रतन सुमन ,सुदेश शर्मा ,सत्येंदर मीना ,ईदगाह सदर जमील अहमद आदि सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक मोजूद रहे १

error: Content is protected !!