“ स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत स्वच्छता सर्वे ” सेमीनार

उतर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल रेल यात्रिओ को बेहतर यात्री सुविधा एवम स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं एवम यात्री सुविधाऔ में निरंतर सुधार किया जा रहा हैं आज मंडल कार्यालय अजमेर में उप मुख्य पर्यावरण एवम हाउसकीपिंग मैनेजर श्री शशि किरण द्वारा स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जिसमे मई माह में क्यूसीआई द्वारा होने वाले स्वच्छता सर्वे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकरी दी गई एवम अजमेर मंडल के स्टेशनो की गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष स्टेशन क्लीनलीनेस रैंकिग में सुधार करने हेतु विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की गई साथ ही उन्होंने बताया भारतीय रेल द्वारा “ Rail swachh “ एंड्राइड मोबाइल एप्प एवम http://railswachh.in पोर्टल बनाया गया हैं l जिसके माध्यम से रेल यात्री सफाई से सम्बंधित अपना फीडबैक दे सकते हैं । इस मोबाइल एप को एंड्राइड मोबाइल द्वारा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता हैं । इस अवसर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर एस मीणा व मनीष कुमार गुप्ता सहित मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है की 2 अक्टूबर, 2014 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की सबसे बड़ी सफाई अभियान “स्वच्छ भारत मिशन” को लॉन्च किया जिसका उद्देश्य 2 अक्टूबर , 201 9 तक एक स्वच्छ भारत के लक्ष्य को प्राप्त करना हे ।
भारत के विकास में भारतीय रेल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अतः इसी क्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए भारतीय रेलवे ने अपने स्वयं के “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत मिशन” को लॉन्च करके भारतीय रेलवे नेटवर्क पर यात्रा करने वाले लाखों भारतीयों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक साहसिक कदम उठाया हैं ।
स्टेशन की सफाई की प्रगति की निगरानी करने के निरंतर प्रयासों में, रेलवे मंत्रालय ने 407 स्टेशनों की सफाई और स्वच्छता का मूल्यांकन और रैंक करने के लिए ” क़्वालिटी कौंसिल ऑफ़ इंडिया” (QCI) को कमीशन किया। जो की विभिन्न मापदंडो के आधार पर रेलवे स्टेशनो एवम गाड़िओ की रैंकिंग करता हैं ।
क्यूसीआई के अध्ययन की पद्धति
भारतीय रेलवे के स्टेशनों को उनकी राजस्व उत्पादन द्वारा ए 1 और ए श्रेणी स्टेशनों के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। क्यूसीआई और रेलवे द्वारा ए 1 और ए श्रेणी स्टेशनों के स्वच्छता अभियान की प्रगति के सभी पहलुओं को सटीक रूप से कैप्चर करने के लिए एक मजबूत और समग्र पद्धति विकसित की गई हे, जिसमें तीन भाग सम्मिलित किए गए हे ।
1. प्रक्रिया मूल्यांकन: सर्वेक्षण के इस हिस्से में, स्टेशन सफाई प्रक्रिया का आकलन किया जाता हैं ।
2. प्रत्यक्ष निरीक्षण: – सर्वेक्षण के दूसरे भाग में, स्टेशन के विभिन्न क्षेत्रों का मूल्यांकन किया जाता हे कि वे कितने स्वच्छ हैं ।
3. नागरिक प्रतिक्रिया: – सर्वेक्षण के तीसरे और सबसे महत्वपूर्ण हिस्से में, स्टेशन के यात्रियों को स्टेशन के विभिन्न क्षेत्रों के स्वच्छता स्तर के बारे में पूछा जाता हैं ।

वरि. जन सम्पर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!