भीषण गर्मी के बावजूद 540 किलोमीटर की दो दिवसीय यात्रा पर निकले बाइक सवार
बीकानेर, 28 अप्रैल। रणबांकुरा क्लब आॅफ बुलेट के लगभग 20 बाइक सवार शनिवार को 540 किलोमीटर की यात्रा पर निकले। भीषण गर्मी के बावजूद पूर्ण उत्साह से निकली यात्रा का उद्देश्य था, आमजन को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करना। इस रैली को उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत भाकर ने कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर भाकर ने कहा कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का संदेश दिया जा रहा है। इसके तहत अब तक हस्ताक्षर अभियान, रंगोली, ऊंट रैली आदि का आयोजन हो चुका है। इसी श्रृंखला में रणबांकुरा क्लब आॅफ बुलेट के सहयोग से यह रैली निकाली गई है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग के लिए विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सहायता केन्द्र भी स्थापित किए गए हैं।
रणबांकुरा क्लब आॅफ बुलेट के राजीव शर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता की मुहिम से जुड़ना उनके लिए अच्छा अनुभव है। रैली के माध्यम से बीकानेर शहर अलावा श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, लक्ष्मणगढ़, सीकर से खाटू श्याम तक के मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। दो दिवसीय रैली रविवार को बीकानेर लौटेगी। इस दौरान थानाधिकारी ऋषिराज सिंह, निर्वाचन शाखा प्रभारी के. के. पुरोहित भी मौजूद थे।
