इन्टर स्कूल घुड़सवारी प्रतियोगिता

अजमेर – 30 अप्रैल – संस्कृति द स्कूल मे ”तीन दिवसीय इन्टर स्कूल घुड़सवारी प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया । जिसका समापन दिनांक 29 अप्रैल 2018 की शाम को स्कूल के डाइरेक्टर मुकेष गोयल के द्वारा किया गया । प्रतियोगिता में ओपन शो जम्पींग, ऑपन ड्रेसाज, ओपन टॉप स्कॉर, ओपन नॉक आउट, ओपन हैक्स एंवम् टेन्ट पैगिंग को शामिल किया गया है । अजमेर डिस्ट्रीक से आई हुई विभिन्न टीमों के प्रतियोगियों ने घुड़सवारी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया।
इस प्रतियोगिता में कल शाम “ओपन ड्रेसाज“ इवेन्ट हुआ जिसमें संस्कृति द स्कूल के छात्र सार्थक गोयल प्रथम, घनष्याम चौधरी द्वितीय व राजेन्द्र रोस तृतीय स्थान पर रहें जबकि आज सुबह आयोजित ”ओपन शो जम्पिंग“ प्रतियोगिता में संस्कृति द स्कूल प्रथम स्थान पर रही, बिड़ला इन्टरनेषनल स्कूल द्वितीय स्थान पर रही ओर दिल्ली पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रही । घुड़सवारी के तीसरे दिन प्रतियोगिता में संस्कृति द स्कूल के सार्थक गोयल ने बेस्ट घुड़सवार का खिताब जीता । इस प्रतियोगिता में संस्कृति द स्कूल ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ होने का खिताब जीता ।
संस्कृति द स्कूल के प्राचार्य ले. कर्नल ए.के. त्यागी ने समापन समारोह में आये हुए अतिथियों व प्रतियोगियों को सम्बोधित किया व उनका होसला बढाते हुए उन्हें भावी जीवन के लिए शुभकामनाएॅ प्रेषित की । आगे भी इसी प्रकार की घुड़सवारी प्रतियोगिताए होती रहें, इसके लिए उन्होनें प्रोत्साहित किया ।

error: Content is protected !!