केकड़ी, पीपल पूर्णिमा के अबूझ सावे पर केकड़ी क्षेत्र में शादी विवाह समारोह के चलते बाजार में कपड़े,रेडीमेड,किराना व टेंट हाउस बेंड वालो के यहां ग्राहकों की भारी भीड़ थी,बाजार में भीड़ के कारण जाम की स्थिति हो रही थी,ग्रामीण क्षेत्रवासी अक्षय तृतीया व पीपल पूर्णिमा के सावो को पवित्र मानते है इसलिए इस दिन को अबूझ सावो के रूप में माना जाता है,अक्षय तृतीया पर नाबालिग बच्चों के विवाह भी बहुत होते थे लेकिन प्रशासनिक सख्ती के कारण अब लोग इस दिन को टालने लगे व पीपल पूर्णिमा को ज्यादा महत्व देने लगे,
वही प्रशासन भी किसी भी तरीके से नाबालिग विवाह रोकने के लिए सतर्क है।