अजमेर, 30 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे मंगलवार एक मई को प्रातः 11 बजे विशेष विमान से किशनगढ़ पहुंचेंगी तथा हैलीकॉटर से जायल के लिए प्रस्थान करेगी। वे 2 मई को प्रातः 10.25 बजे डीडवाना से किशनगढ़ आकर विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी। इसी प्रकार श्रीमती राजे 3 मई को प्रातः 11 बजकर 5 मिनट पर किशनगढ़ पहुंचकर मकराना के लिए प्रस्थान करेगी। इस दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट किशनगढ़ श्री अशोक कुमार चौधरी, किशनगढ़ तहसीलदार श्री अरविन्द कुमार शर्मा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।