ब्यावर, 30 अप्रैल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2018 के तहत प्रदेश में 1 मई 2018 से 30 जून 2018 तक ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी जाएगी। इसी क्रम में उपखण्ड ब्यावर में 1 मई 2018 से 19 जून 2018 एवं 21 व 22 जून को ब्यावर शहरी क्षेत्रा के मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत के माध्यम से राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत 1 मई 2018 को ग्राम पंचायत बलाड़ के अटल सेवा केन्द्र पर प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आयोजित होने वाले प्रथम शिविर का शुभारम्भ विधायक श्री शंकर सिंह रावत द्वारा किया जाएगा। जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।–00–
राजस्व लोक अदालत अभियानः2018
मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत देवमाली में शिविर 1 मई को
ब्यावर, 30 अप्रैल। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत देवमाली के अटल सेवा केन्द्र पर 1 मई को एवं 2 मई को देवपुरा के अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।–00–