‘आयुष्मान भारत’ के माध्यम से मिलेगी बेहतर उपचार की सुविधा

खीचियां में ‘आयुष्मान भारत अभियान’ कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर, 30 अप्रैल। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास, गंगा पुनरोद्धार तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को बेहतर उपचार की सुविधा मिल सकेगी।
श्री मेघवाल सोमवार को बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खीचियां स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में ‘ग्राम स्वराज योजना’ के तहत आयोजित आयुष्मान भारत अभियान की ग्रामीणों को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पात्र व्यक्तियों का पांच लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज हो सकेगा। उन्होंने मिशन इंद्रधनुष के तहत गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण करने के निर्देश देते हुए, गांव में महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली।
केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री ने कहा कि जिले के चयनित 31 गांवों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य एवं उजाला योजना, प्रधानमंत्री जन-धन, प्रधानमंत्री जीवन-ज्योति बीमा तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व मिशन इंद्रधनुष आदि योजनाओं के तहत सभी पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत बचे हुए परिवारों को शीघ्र गैस कनेक्शन जारी किए जाएं, साथ ही इन गांवों में विद्युत कनेक्शन से कोई भी घर वंचित नहीं रहे। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत अधिक से अधिक बैंक खाते खोले जाएं। उन्होंने बताया कि ‘ग्राम स्वराज अभियान’ के तहत 2 मई को किसान कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा, वहीं अंतिम दिन 5 मई को आजीविका एवं कौशल विकास मेला आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर सरपंच नरसीराम, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र सोनी, जिला परिषद के अधिशासी अभियंता रेवंतराम परिहार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
—–
दिव्यांगों हेतु निःशुल्क सहायता शिविर 2 से 4 मई तक
27 हजार 151 दिव्यांगों का हुआ पंजीयन

बीकानेर, 30 अप्रैल। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर-2017 के प्रथम चरण (चिन्हीकरण एवं पंजीयन) के दौरान ई-मित्र व अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से अभी तक कुल 27 हजार 151 दिव्यांगों का पंजीयन हुआ है। द्वितीय चरण (निःशक्तता एवं प्रमाणन शिविर) के अन्तर्गत 5 हजार 420 दिव्यांगजनों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशक्तता प्रमाण-पत्र जारी किये गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि शिविर-2017 के तृतीय चरण के अन्तर्गत पात्र दिव्यांगों को कृत्रिम अंग-सहायक उपकरणों का वितरण किया जाना है। उन्होंने बताया कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर एवं श्रीमती शारदा देवी निःस्वार्थ सेवा समिति खजवाना, नागौर एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में देशनोक नगर पालिका क्षेत्र में 2 से 4 मई 2018 (तीन दिवस) तक प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित श्रीकरणी मण्डल सेवा सदन, देशनोक में कृत्रिम अंग-सहायक उपकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में पात्र दिव्यांगों को आवश्यकतानुसार ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, ब्लाईंड स्टिक, बैशाखी, जयपुर पैर, हाथ, कैलिपर्स आदि कृत्रिम अंग-सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा। शिविर में सुन्दरलाल, विनोद कुमार दुग्गड़ एवं रामप्रताप हनुमानदास मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट, देशनोक द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा।
—–
दिव्यांगों को अब तक 4 हजार 431 कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित
बीकानेर, 30 अप्रैल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दिसम्बर 2013 से अब तक आयोजित शिविरों के माध्यम से दिव्यांगों को 4 हजार 431 कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं।
विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि अगस्त 2017 से अब तक आयोजित 8 शिविरों के माध्यम से लगभग 1 हजार 500 सहायक उपकरण व कार्यालय स्तर पर भी 50 दिव्यांगों को उनकी आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त 2017 को तहसील मैदान, कोलायत में आयोजित शिविर में दिव्यांगों को 104 सहायक उपकरण दिए गए, इनमें 60 ट्राईसाईकिल, 15 व्हील चेयर, 4 श्रवण यंत्र, 5 ब्लांईड स्टिक, 20 बैसाखी शामिल हैं। 26 से 28 सितम्बर 2017 को जाट धर्मशाला खाजूवाला (भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति एवं सीमाजन कल्याण समिति खाजूवाला) में आयोजित शिविर में 411 सहायक उपकरण दिए गए, इनमें 67 ट्राईसाईकिल, 41 व्हील चेयर, 165 श्रवण यंत्र, 36 बैसाखी, 70 कैलीपर्स व 32 कृत्रिम पैर शामिल हैं।
इसी प्रकार 17 दिसम्बर 2017 को व्यापार मण्डल भवन खाजूवाला में आयोजित शिविर में दिव्यांगों को 37 सहायक उपकरण दिए गए, इनमें 10 ट्राईसाईकिल, 7 व्हील चेयर, 10 श्रवण यंत्र, 5 ब्लांईड स्टिक, 5 बैसाखी शामिल हैं। 26 से 28 फरवरी 2018 तक गट्टाणी अतिथि निवास, नोखा (सीएसआर योजनान्तर्गत भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति एवं शारदा देवी निःस्वार्थ सेवा समिति,खजवाना,नागौर द्वारा) में आयोजित शिविर में 706 सहायक उपकरण दिए गए, इसमें 72 ट्राईसाईकिल, 50 व्हील चेयर, 229 श्रवण यंत्र, 134 ब्लांईड स्टिक, 76 बैसाखी, 101 कैलीपर्स व 44 कृत्रिम पैर शामिल हैं। 18 मार्च 2018 को खत्री मोदी भवन, बीकानेर में आयोजित शिविर में 31 सहायक उपकरण दिए गए, इसमें 9 ट्राईसाईकिल, 4 व्हील चेयर, 14 श्रवण यंत्र, 4 ब्लांईड स्टिक शामिल हैं। 24 मार्च 2018 को हनुमान मंदिर परिसर, लूणकरणसर (भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति) में आयोजित शिविर में 29 सहायक उपकरण दिए गए, इसमें 18 ट्राईसाईकिल, 6 व्हील चेयर, 1 श्रवण यंत्र, 2 ब्लांईड स्टिक, 2 बैसाखी शामिल हैं। 16 अप्रैल 2018 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सूरसागर बीकानेर (सर्व शिक्षा अभियान द्वारा) में आयोजित शिविर में 151 सहायक उपकरण दिए गए, इसमें 10 ट्राईसाईकिल, 12 व्हील चेयर, 39 श्रवण यंत्र, 12 ब्लांईड स्टिक, 8 बैसाखी, 15 कैलीपर्स, 4 सीपी चेयर, 39 एमआर किट, 12 डेजी प्लेयर शामिल हैं। इसी प्रकार शुक्रवार को डॉ. बी आर अंबेडकर राजकीय छात्रावास (बालक प्रथम), बीकानेर में आयोजित शिविर में दिव्यांगों को 2 ट्राईसाईकिल, 1 व्हील चेयर, 6 श्रवण यंत्र, 1 ब्लांईड स्टिक, 2 बैसाखी देकर लाभान्वित किया गया।

error: Content is protected !!