बीकानेर, 30 अप्रैल। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2018 के तहत मंगलवार से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर आरम्भ होंगे। मंगलवार को लूणकरनसर के जैतपुर, नोखा के सुरपुरा व सिंजगुरू, कोलायत के कोटड़ी, पूगल के आडूरी, छत्तरगढ़ के संसारदेसर, श्रीडूंगरगढ़ के पूनरासर तथा बीकानेर के गुसांईसर में शिविर आयोजित होंगे।
—–
प्रशासनिक प्रतिवेदन न्याय आपके द्वार शिविरों में प्रदर्शित करने के निर्देश
बीकानेर, 30 अप्रैल। भामाशाह योजना के तहत लाभार्थियों के प्रशासनिक प्रतिवेदन, जो आगामी विशेष ग्राम सभा में प्रस्तुत किए जाने हैं, को न्याय आपके द्वार शिविरों में प्रदर्शित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आर्थिक एवं सांख्यिकी उपनिदेशक ने बताया कि इस सम्बंध में जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायतों में पदस्थापित ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है।
—–
लावारिस मिला 14 वर्षीय बालक अभिभावकों को सौंपा
बीकानेर, 30 अप्रैल। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर लावारिस पाए गए 14 वर्षीय बालक को बाल कल्याण समिति ने सोमवार को उसके अभिभावकों को सौंप दिया।
समिति के अध्यक्ष वाई के शर्मा ने बताया कि बालक रविवार को रेलवे पुलिस को लालगढ़ स्टेशन पर घूमता हुआ मिला। जिसे चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि ने समिति को सौंपा। बालक को राजकीय किशोर गृह में प्रवेश दिया गया। बालक की काउंसलिग के दौरान उसने अपने परिवारजनों के बारे में बताया। इसके बाद परिवारजनों से संपर्क कर उन्हें बुलाया गया, समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर बालक को उसके पिता को सुपुर्द कर दिया गया।
—-