सिंधु सत्कार समिति के अध्यक्ष राजेश आनंद का जन्मदिवस मनाया गया

दिनांक 1 मई 2018 मंगलवार को सिंधु सत्कार समिति के अध्यक्ष राजेश आनंद का जन्मदिवस सिंधु सत्कार समिति व समाज बंधुओं द्वारा सादगी से मनाया गया।
राजेश जी के जन्मदिवस पर अजमेर आर्य समाज परोपकारिणी सभा,ऋषि उघान में हवन यज्ञ कर समाज में समाजिक समरसता बनी रहे व देश में अमन चैन का माहौल बना रहे, इस उद्देश्य हेतु संकल्पित हुए।व आश्रमवासियों को खीर का वितरण किया गया औंर समस्त समाजबंधुओ व आर्य समाज बंधुओं और बच्चों ने राजेश जी के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्धायु और उत्कृष्ट सार्वजनिक जीवन की कामना की।
जन्मदिवस बनाने वालों में
जिसमें संरक्षक दीपक हासानी, संस्थापक डॉ लाल थदानी, नरेश राघानी, नारायण नागरानी,के डी आनंद, नयन आनंद, श्रीमती वर्षा हासानी, लष्मी आनंद, नैना आनंद, पुष्पा नागरानी व परोपकारी सभा के सहजोयक बहन ज्योत्सना धर्मवीर कोषड्यक्ष श्री सुभाष जी नवाल व सुभाष जी आर्य व आर्य समाज से जुड़े अनेक साधक व सदस्य भी उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!