राजस्व लोक अदालत शिविरों के दौरान अधिकाधिक प्रकरणों का हो निस्तारण

राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार 2018 मंगलवार से हुआ शुरू
बीकानेर, 1 मई। कार्यवाहक जिला कलक्टर यशवंत भाकर ने कहा कि राजस्व लोक अदालत शिविरों के दौरान अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाए।
भाकर मंगलवार को राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार 2018 के तहत बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गुसांईसर के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित शिविर में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। भाकर ने विभिन्न विभागों के काउंटर पर जाकर, ग्रामीणों को दी जा रही सेवाओं का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करवाने की अपील की। भाकर ने बताया कि अभियान के तहत मंगलवार से 30 जून तक प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शिविर के दौरान गुसाईंसर के आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका के रिक्त पद पर नियुक्ति की मांग पर भाकर ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए। गांव में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के खराब ट्यूबवैल की शिकायत पर पीएचईडी अभियंता ने बताया कि इसे आज ही ठीक करवा दिया गया है। पाईपलाइन लीकेज की तीन शिकायतों का भी मंगलवार को निस्तारण कर दिया गया। भाकर ने गांव में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के निर्देश दिए। इस दौरान सौभाग्य योजना व दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 8 आवेदकों के विद्युत कनेक्शन स्वीकृत किए गए।
राजस्व लोक अदालतों में होंगे ये कार्य
अभियान के तहत ग्राम पंचायत वार आयोजित होने वाले शिविरों में राजस्थान काश्तकार अधिनियम 1955 की धारा 53, 88, 188, 183 के तहत दर्ज मुकदमे व इजराज के प्रार्थना पत्रा, पत्थरगढ़ी व सीमाज्ञान, भू राजस्व अधिनियम 1965 की धारा 136 के तहत लम्बित प्रार्थना पत्रा एवं नामान्तरकरण तथा धारा 91 की कार्यवाही के सम्बंध में लम्बित अपीलें, बंद रास्ता खुलवाने, संकडे़ रास्तों का अतिक्रमण हटाने, नए रास्ते, पारिवारिक कृषि भूमि के सहमति से विभाजन, गैर खातेदारी से से खातेदारी, राजस्व अभिलेखों के शुद्धीकरण, नए राजस्व ग्राम के प्रस्ताव तैयार कराने आदि से सम्बंधित कार्य संपादित किए जाएंगे।
इस अवसर पर सहीराम दुसाद, सहायक निदेशक लोक सेवाएं बिंदु खत्राी, सहायक कलक्टर मोनिका बलारा, विकास अधिकारी कैलाश चैधरी, तहसीलदार गोविंदराम, शिवकुमार व्यास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
—–
मेघवाल बुधवार और गुरूवार को बीकानेर में
बीकानेर, 1 मई। केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्राी श्री अर्जुनराम मेघवाल बुधवार को प्रातः 7.10 बजे रेलमार्ग से बीकानेर पहुंचेंगे। वे बुधवार और गुरूवार को यहां स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और गुरूवार को प्रातः 11.45 बजे वायुमार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
——
युद्धाभ्यास-विजय प्रहार जारी
20 हजार से अधिक सैनिक ले रहे हैं हिस्सा
बीकानेर, 1 मई। जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा महाजन रेंज में युद्धाभ्यास- विजय प्रहार का आयोजन किया जा रहा है। युद्धाभ्यास में 20 हजार से अधिक सैनिक भाग ले रहे हैं। इस युद्धाभ्यास में अत्याधुनिक बहुद्देशीय हथियारों का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही वायु व जमीनी सेना के संयुक्त आॅपरेशन में लड़ाकू विमान, टैंक व तोपों के साथ वास्तविक खुफिया सूचनाएं, चैकसी व गहन सर्वेक्षण का संयोजन स्थापित किया जा रहा है।
इस युद्धाभ्यास के दौरान कमान द्वारा अत्याधुनिक हथियारों के साथ समग्र संवेदनशील उपकरणों के प्रयोग, एयर केवलरी भूमिका, लड़ाकू हेलीकाप्टर की तैनाती व विशेष दस्तों द्वारा आक्रमणकारी नीति का भी अभ्यास किया जा रहा है। अभ्यास के दौरान परमाणु युद्ध के हालातों का सामना करने के लिए अपनाई जाने वाली नीतियों व अभ्यास को बेहतर बनाया जायेगा।

error: Content is protected !!