ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत जालिया प्रथम में 3 मई को शिविर

ब्यावर, 02 मई। उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत जालिया प्रथम के अटल सेवा केन्द्र पर 3 मई को एवं 4 मई को मेड़िया के अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।–00–
मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक 8 मई को
ब्यावर, 02 मई। संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, जोन अजमेर की अध्यक्षता में 8 मई 2018 को सायं 4 बजे राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की 54वीं बैठक राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के नवीन एमसीएच विंग हॉल (द्वितीय तल) में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी डॉ.एम.के.जैन ने दी।–00–
राजस्व लोक अदालत अभियानः2018
मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत संथाना में 4 मई को शिविर

ब्यावर, 02 मई। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत संथाना के अटल सेवा केन्द्र पर 4 मई को राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।–00–
विद्युत आपूर्ति बंद
ब्यावर, 02 मई। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 11 केवी मसूदा रोड़ फीडर के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य होने के कारण 3 मई को प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
कनिष्ठ अभियंता सीएसडी द्वितीय के अनुसार संबंधित क्षेत्रों शिव कॉलोनी, इन्द्रा कॉलोनी, बाकोलिया कॉलोनी, आर्य कॉलोनी, मसूदा रोड़ का एरिया आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00–

error: Content is protected !!