रोटरी मरूधरा पक्षीयों के लिये 400 पालसिये लगाऐं
बड़ा कब्रिस्तान, संसोलाव, चन्दन पीरशाह, करमीसर क्षेत्र मे पाळसियां वितरण
बीकानेर, तेज गर्मी को देखते हुए रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा 400 पाळसियें का वितरण करते हुए मुस्लिम शाह सांई जमाअत कमेटी के साथ विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर पाळसियें लगाऐं है।
रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के अध्यक्ष रुपिन कल्याणी ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज गर्मी को देखते हुए बेजूबां पक्षियों को पानी सुलभ तरीके से उपलब्ध करवाने के लिये क्लब द्वारा इस वर्ष 4000 पाळसियें वितरण के साथ साथ आम जन को इस जरूरत के लिये जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है।
मुस्लिम शाह सांई जमाअत कमेटी के सचिव लियाकत अली ने कहा कि हम रोटरी के साथ मिलकर मानव सेवा के इस पुण्य कार्य मे भागीदार बनते हुए सार्वजनिक स्थान बड़ा कब्रिस्तान, संसोलाव आगोर, चन्दन पीरशाह, करमीसर कब्रिस्तान क्षेत्रों मे इन पाळसियों को लगा रहे हैं।
इस अवसर पर क्लब सचिव एडवोकेट पुनित हर्ष, रोटेरियन डाॅ सन्दीप खरे, रोटे शकील अहमद, रोटे आनन्द आचार्य ने सहभागिता निभाई।
कमेटी के संरक्षक फतेह मोहम्मद शाह, अध्यक्ष मोहम्मद अली शाह, उपाध्यक्ष बाबू खां, जब्बार अली, मोहम्मद शकील, जाकीर अली, रजाक, बली, साबिर सहित कईं कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थलों पर जाकर पाळसियें लगाये।