बीकानेर। राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के साथ संचालित हो रहे मेरा गांव स्वस्थ गांव अभियान से जुड़कर ग्रामवासी अपने गाँव के स्वास्थ्य परिदृश्य सुधार में योगदान दे रहे हैं। प्रत्येक गांव के लिए तीन दिवसीय अभियान चलाकर आमजन में स्वास्थ्य की अलख जगाने का प्रयास स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र चौधरी ने बताया कि मंगलवार को गुसाईंसर, जैतपुर, सूरपुरा, सिंजगुरू, कोटडी, संसारदेसर व पुनरासर में तथा बुधवार को जसरासर, संतोष नगर, बेरिया वाली व बाना में आयोजित शिविरों के दौरान ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर स्वास्थ्य लाभ उठाया। नॉन कम्युनिकेबल रोगों जैसे डायबिटीज व रक्तचाप के लिए 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई तथा टीबी का उपचार ले रहे निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत रोगियों के आधार संख्या व बैंक खता संख्या लेकर उसे पोर्टल में दर्ज करवाने का कार्य भी किया गया। 1 मई से 29 जून तक जिले की 284 ग्राम पंचायतों में चिकित्सा विभाग के शिविर लगाए जा रहे हैं।
976 व्यक्तियों को तंबाकू छोड़ने में मदद
सीएमएचओ डॉ. चैधरी ने बताया कि अभियान के तहत शिविर दिवस से 1 दिन पूर्व क्षेत्र की एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व वीएचएसएनसी सदस्यों द्वारा घर-घर सर्वे कर पता लगाया जा रहा है कि किस घर में तंबाकू का सेवन हो रहा है और किस प्रकार से। फिर उन्हें शिविर में आमंत्रित कर नशा मुक्ति हेतु विशेषज्ञ सलाह द्वारा लत छुड़वाने में मदद की जा रही है। मंगलवार को शिविरों के दौरान व पूर्व दिवस सर्वे में कुल 976 तंबाकू व्यसनियों द्वारा ना केवल उसके त्याग के लिए सलाह ली गई बल्कि मौके पर ही शपथ भी ली गई।
ड्राइ डे पर 172 टंकियां-कूलर हुए लार्वा मुक्त
एपेडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह ने बताया कि शिविर से पूर्व दिवस को ड्राई डे के रूप में मनाते हुए घर-घर सर्वे के दौरान टंकियों, कूलरों, परिंडों इत्यादि को जांच किया जा रहा है और उनमें मच्छरों के लार्वा मिलने पर इन्हें खाली करवाने या टेमीफोस डालने की कार्यवाही की जा रही है। यह कार्य घरवालों से करवा कर नियमित सप्ताहिक प्रथा डालने का प्रयास मेरा गांव गांव अभियान के तहत किया जा रहे है। पूर्व दिवस मंे 2,572 घरों के सर्वे के दौरान 172 स्थानों पर मच्छरों के लार्वा पाए गए जिन्हें मौके पर ही उपचारित किया गया।
— मोहन थानवी