संस्कृति द स्कूल में शहाना बनर्जी का सितार वादन कार्यक्रम

अजमेर 3 मई 2018 -कायड स्थित संस्कृति द स्कूल में सांस्कृतिक संस्था स्पिक मैके के तत्वधान में प्रसिद्ध सितार वादिका पुणे की षहाना बनर्जी व तबलावादक रामेन्द्र सिंह सोलंकी की संगीतमय सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।
ष्षहाना बनर्जी द्वारा रागों का परिचय जोड यानि मध्यमस्वर व झाला यानि तेज स्वर पर व्याख्यान देकर उपस्थित जन समूह को भारतीय ष्षास्त्रीय संगीत की उत्कृष्ट परम्परा का परिचय दिया गया। इसी क्रम में डा. रामेन्द्र ने बंदिष को मापने का लयबद्ध पैमाना जिसे ताल कहा जाता है पर बेहद सारगर्भित व्याख्यान दिया। आपने तबलावादन की बारीकियों तथा वैज्ञानिक आधार का भी परिचय दिया।
तत्पष्चात् शहाना बनर्जी द्वारा राग नट भैरवी की कर्णप्रिय प्रस्तुति दी गई।प्रस्तुति के इसी क्रम में अफगानी लोकसंगीत से ली गई धुन को सितार व तबले की संगत के साथप्रस्तुत किया । कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति संस्कृति द स्कूल के विद्वार्थियों द्वारा सुबह का राग ’’ भैरव राग ’’ में बंदिष प्रस्तुत की गई ।
कार्यक्रम समाप्ति पर विद्यालय प्राचार्य ले.कर्नल.ए.के त्यागी व ममता त्यागी द्वारा अतिथयों को स्मृति चिन्ह् भेंट किया गया एंव धन्यवाद ज्ञापित किया।
सांस्कृतिक संस्था स्पिक मैके के अजमेर संभाग के संचालक डा.अनन्त भटनागर ने धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन डा.रजनीष चारण द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!