अजमेर, 03 मई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का आज किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने पर स्वागत किया गया। संसदीय सचिव श्री शत्रुघ्न गौतम, विधायक श्री भागीरथ चौधरी, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह चौधरी, आर.के. मार्बल के चैयरमेन श्री अशोक पाटनी, श्री ओमप्रकाश भड़ाना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री यहां से मकराना के लिए रवाना हो गईं।
