33 केवी की 306 किलोमीटर तथा 11 केवी की 6 हजार 105 किलोमीटर लाईन बिछाई
33 केवी की 306 किलोमीटर तथा 11 केवी की 6 हजार 105 किलोमीटर लाईन बिछाई
अजमेर, 3 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा गत वित्तीय वर्ष के मार्च माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 33 केवी की कुल 305 किलोमीटर 510 मीटर तथा 11 केवी की 6 हजार 104 किलोमीटर 560 मीटर विद्युत लाईन बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष के मार्च माह तक 33 केवी की लाईनें सीकर सर्किल में 55 किलोमीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 50 किलोमीटर 150 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल में 44 किलोमीटर 60 मीटर, नागौर सर्किल में 36 किलोमीटर 700 मीटर, राजसमंद सर्किल में 29 किलोमीटर 500 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 27 किलोमीटर, झुंझुनूं सर्किल में 20 किलोमीटर 600 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 19 किलोमीटर 500 मीटर, डूंगरपुर में 14 किलोमीटर, अजमेर शहर सर्किल में 4 किलोमीटर 500 मीटर तथा चितौड़गढ़ सर्किल में 4 किलोमीटर 50 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।
11 केवी की लाईनों का विस्तार –
निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष के मार्च माह तक 11 केवी की लाईनें डूंगरपुर सर्किल में एक हजार 332 किलोमीटर 140 मीटर 11 के.वी. की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि प्रतापगढ़ सर्किल में 849 किलोमीटर 936 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल में 810 किलोमीटर 996 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 534 किलोमीटर 878 मीटर, नागौर सर्किल में 521 किलोमीटर 213 मीटर, राजसमन्द सर्किल में 438 किलोमीटर 993 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 433 किलोमीटर 491 मीटर, उदयपुर सर्किल में 320 किलोमीटर 994 मीटर, सीकर सर्किल में 292 किलोमीटर 995 मीटर, झुंझुनूं सर्किल मे 268 किलोमीटर 581 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 234 किलोमीटर 93 मीटर तथा अजमेर शहर सर्किल में 65 किलोमीटर 412 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।