शाखा द्वारा अजमेर शहर में सुचारु रुप से चल रही 15 पानी प्याऊ के पश्चात भारत विकास परिषद युवा शाखा अजमेर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा प्रकल्प के अंतर्गत पक्षी परिंडे लगाए गए सामान्यतः पक्षी परिंडे घर-घर जाकर हर वर्ष बांटे जाते हैं परंतु इस वर्ष विशेष रूप से ध्यान देते हुए लगभग 1 फीट से अधिक घेरे के पक्षी परिंडे बनवाए गए हैं जिन्हें शाखा द्वारा संचालित करने का भी निर्णय लिया ।
प्रकल्प प्रभारी मोहित बंसल ने बताया कि शाखा द्वारा प्रतिवर्ष पक्षी परिंडोँ का वितरण किया जाता है किन्तु इस वर्ष कुछ परिवर्तन करते हुए बड़े पक्षी परिंडोँ बनाने का निर्णय लिया शाखा सचिव अनुज गर्ग ने बताया कि चिन्हित स्थानों पर यह पक्षी परिंडे लगाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत आज वैशाली नगर क्षेत्र में यह परिंडे लगाए गए साथ ही जहां भी इन पक्षी परिंडोँ को लगाया जाएगा वही उन्हें देखरेख और पानी भरने की व्यवस्था भी शाखा के सदस्य द्वारा सुनिश्चित की गई है आगामी दिनों में शहर के विभिन्न स्थानों पर 100 से अधिक पक्षी परिंदे लगाये जाएंगे आज के कार्यक्रम में विकास पालीवाल, रौनक सोगानी, संदीप गोयल,विनय मंगल,रितेश गर्ग,कुन्ज बिहारी बंसल, नीरज कोठारी ,देवेंद्र गर्ग , देवेश अग्रवाल,दिव्य दर्शन जैन, योगेश खन्डेलवाल,अर्पिता गोयल, प्रिया मंगल, नीतू पालीवाल,मोना गर्ग,प्रतिभा कोठारी,दीपिका खन्डेलवाल, तनु गोयल,बबिता गर्ग उपस्थित रहे
