सेना भर्ती रैली 5 से 14 मई तक

पहले दिन भीलवाड़ा़ व चित्तौडगढ़ के युवाओं को मिलेगा मौका
अजमेर, 03 मई। प्रदेश के 8 जिलों के युवाओं को सेना में भर्ती के लिए सेना मुख्यालय द्वारा 5 से 14 मई तक अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली पर सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। रैली में अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड, कोटा एवं राजसमंद जिलों के युवाओं को मौका दिया जाएगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी हैं। रैली में 22713 अभ्यर्थी भाग लेंगे।
सेना भर्ती मुख्यालय के कर्नल एपीएस पटवाल एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आज रैली की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया। उन्होंने बताया कि 5 से 9 मई तक शारीरिक दक्षता परीक्षा जिला एवं तहसीलवार आयोजित की जाएगी। इसके तहत 5 मई को पहले दिन भीलवाड़ा एवं चितौड़गढ़ जिले की 25 तहसीलों के 4580 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसके तहत भीलवाड़ा जिले की आसीन्द, हुरड़ा, शाहपुरा, बनेड़ा, माण्डल, रायपुर, सहाड़ा, भीलवाड़ा, कोटड़ी, जहाजपुर, माण्डलगढ़, बिजौलिया, बदनोर एवं करेड़ा तहसीलों के अभ्यर्थी रैली में भाग लेंगे। इसी तरह चितौडगढ़ जिले की राश्मी, गंगरार, बेगूं, रावतभाटा, चितौड़गढ़, कपासन, डूंगला, भदेसर, निम्बाहेड़ा, बड़ी सादड़ी एवं भोपाल सागर के अभ्यर्थी भी पहले दिन भर्ती रैली में शामिल होंगे।
कर्नल पटवाल ने जानकारी दी कि दूसरे दिन 6 मई को बारां, झालावाड़ व राजसमंद जिले की 17 तहसीलों के 3964 अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। इसके तहत बारां जिले की मंगरोल, अन्ता, बारां, अटरू, किशनगंज, शाहबाद, छबड़ा एवं छीपाबड़ौद तहसीलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी तरह राजसमंद जिले की भीम, देवगढ़, आमेट, कुम्भलगढ़, राजसमंद, रैलमगरा, नाथद्वारा, गड़बोर एवं खमनोर के अभ्यर्थी दूसरे दिन भर्ती रैली में शामिल होंगे। इसी तरह तीसरे दिन 7 मई को अजमेर की 10 तहसीलों के 5368 अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। इनमें ब्यावर, मसूदा, सरवाड़, केकड़ी, रूपनगढ़, पुष्कर, टाडगढ़, विजयनगर, अरांई एवं टांटोटी, 8 मई को अजमेर की 5 तहसीलों के 5300 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनमें किशनगढ़, अजमेर, पीसांगन, नसीराबाद एवं भिनाय के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। इसी प्रकार 9 मई को कोटा व बूंदी जिले की 12 तहसीलों के 3501 अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। इसके तहत कोटा जिले की पीपलदा, दिगोद, लाडपुरा, रामगंज, मण्डी, संगोद एवं कानवास तहसीलों के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। इसी तरह बूंदी जिले की हिण्डौली, नेनवा, इन्द्रगढ़, किशोरायपाटन, बूंदी एवं तलेरा के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे।

बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ के लिए टास्क फोर्स गठित
अजमेर, 03 मई। बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ अभियान के सफल संचालन के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
टास्क फोर्स के सदस्य सचिव तथा महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि इस टास्क फोर्स के अध्यक्ष जिला कलक्टर होंगे। इनके सदस्य जिला पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक, सहायक श्रम आयुक्त, नगर निगम आयुक्त, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक तथा दो स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि सदस्य नियुक्त किए गए है।

न्याय आपके द्वार अभियान 2018 के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त
अजमेर, 03 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2018 के प्रभावी पर्यवेक्षण तथा सफल संचालन के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा को पंचायत समिति श्रीनगर की 24 एवं पीसांगन की 15 ग्राम पंचायतों, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री भगवत सिंह राठौड़ को पंचायत समिति श्रीनगर की 17 तथा पीसांगन की 29 ग्राम पंचायतों, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर को जवाजा की 36 ग्राम पंचायतों, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चौहान को केकड़ी की 31, सरवाड़ की 20 तथा अरांई की 6 ग्राम पंचायतों, जिला आबकारी अधिकारी श्री अनिल राठी को मसूदा की 34 तथा भिनाय की 24 ग्राम पंचायतों तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर को अरांई की 15 और सिलोरा की 31 ग्राम पंचायतों के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया है।

राजस्व लोक अदालत अभियान ः न्याय आपके द्वार 2018
कल यहां आयोजित होंगे शिविर

अजमेर, 03 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत कल 4 मई को जिले में विभ्नि्न स्थानों पर न्याय आपके द्वार श्ििावर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि शुक्रवार 4 मई को उपखण्ड अधिकारी पीसांगन में भगवानपुरा में, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर में मेड़िया में, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी में गौरधा मेें, उपखण्ड अधिकारी मसूदा में सताना में, उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ में जोताया में, उपखण्ड अधिकारी भिनाय में घातौल में, उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ में जाजोता में शिविर होंगे।

error: Content is protected !!