अजमेर 3 मई, 2018
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर द्वारा लायनेस क्लब अजमेर सर्व उमंग के सहयोग से 8 से 16 वर्ष के आयु के बालक बालिकाओं के लिए आउटडोर समर कैंप का आरम्भ हुआ।
अजमेर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर एवं लायनेस क्लब अजमेर सर्व उमंग के संयुक्त तत्वाधान में आउटडोर समर कैंप का शुभारंभ शहीद भगत सिंह उद्यान वैशाली नगर अजमेर में हुआ ।कैंप के दौरान बड़ी संख्या में बालक बालिकाओ न अपना पंजीकरण कराया कैंप के प्रथम दिन बच्चो को कंगारू दौड़ , मेंढक दौड़ तीन टांग दौड़करवाई गई , खेल कूद के बाद ओलंपिक के रेफरी अतुल दुबे नहीं बच्चों को अपने जीवन में स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद के महत्व की विस्तृत जानकारी दी इसके बाद अमरेंद्र भैया ने बच्चों को देशभक्ति जागृत करने के लिए एक देश भक्ति गीत सिखाया। नगर प्रमुख रविंद्र जैन ने बताया कि कैंप के दौरान बच्चों के खेल कहानी ,गीत वयायाम तथा बौद्धिक सत्रों के माध्यम से शारीरिक दक्षता व्यक्तित्व विकास, संस्कारों के निरूपण का प्रयास किया जाएगा। जिससे उनके शारीरिक मानसिक बौद्धिक भावनात्मक आध्यात्मिक विकास में सहयोग मिल सके।
आज बच्चों में शारीरिक प्रमाद और मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है जो उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में रुकावट उत्पन्न कर रहा है इसको दूर करने के लिए बच्चों को खेल-खेल में वैदिक गणित सूर्य नमस्कार एवं कई संस्कार वर्ग के माध्यम से उन्हें जीवन के प्रति सकारात्मक एवं विकासात्मक दृष्टिकोण को विकसित करने का कार्य भी किया जाएगा।