अजमेर 4 अप्रैल। सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा देश की एकता एवं अखण्ड़ता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शीरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 852वीं जयन्ती पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा 14 दिवसीय कार्यक्रम की कड़ी में विद्यालयी छात्र-छात्राओं में राष्ट्र भक्ति की भावना को ओर अधिक जाग्रत करने के लिये देशभक्ति एकल गायन प्रतियेागिता का आयोजन राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मण्डी (सेन्ट्रल गर्ल्स) में किया गया। जिसमें 12 विद्यालयों के 70 बच्चों ने कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 और वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 के लिये ने भाग लेते हुए अपने गीतों के माध्यम से प्रतिभा दिखाई।
समारोह के मुख्य अतिथि कला अंकुर एकेडमी के प्राचार्य श्याम नारायण माथुर ने कहा कि संगीत का उद्गम श्याम वेद से हुआ है व संगीत हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। विद्यार्थियों को संगीत में रूची लेनी चाहिए। विद्यार्थियों में छुपी हुई प्रतिभाग को निखारने के लिये ऐसे आयोजन सहायक सिद्ध होते है।
कनिष्ठ वर्ग में प्रथम संत दादूदयाल स्कूल के नक्षत्र त्यागी, द्वितीय एचकेएच विद्यालय के समग्र वैद्य, तृतीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहाखान की अंजली रही। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर की तनवीर, द्वितीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर की ज्योति प्रजापत व तृतीय मथुरा प्रसाद गुलाब देवी की कुमारी ललिता रही।
प्रतियोगिता को प्रारम्भ में सरस्वती माता व पृथ्वीराज चौहान के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। कला अंकूर की सोनू माथुर व काव्या मकवाना निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कंवल प्रकाश किशनानी ने स्वागत भाषण देने हुए कहा कि जयंती पर 14 दिवसीय कार्यक्रमों में हम सभी भाग लेकर सम्राट पृथ्वीराज को श्रृद्धासुमन अर्पित करें। मंच संचालन कार्यक्रम संयोजक शिवप्रसाद गौतम ने किया। सेंटर गर्ल्स स्कूल की कार्यवाहक प्राचार्या नीलम गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को तारागढ़ स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर 12 मई को मुख्य समारोह में भारत विकास परिषद, पृथ्वीराज शाखा द्वारा सम्मानित किया जायेगा। जयंती में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, शोद्ध केन्द्र, अजमेर डेयरी का सहयोग रहता है।
‘‘शौर्य के प्रतीक हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान’’ पर एतिहासिक संगोष्ठी कल शनिवार को
सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति, भारतीय इतिहास संकलन समिति व इंटक के संयुक्त तत्वाधान में वीर शीरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 852वीं जयन्ती के अंतर्गत एक एतिहासिक संगोष्ठी का आयोजन कल शनिवार 5 मई को सांय 5 बजे राजकीय राजपुताना संग्रहायलय नया बाजार अजमेर पर किया जायेगा।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार पद्मश्री सी.पी. देवल एवं मुख्य अतिथी म.द.स. विश्वविद्यालय के कुलपति विजय श्रीमाली रहेगें। संगोष्ठी का विषय ‘‘शौर्य के प्रतीक हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान’’ रखा गया है। इस संगोष्ठी में विद्वानों और इतिहासविज्ञों द्वारा अजमेर के पृथ्वीराज चौहान से सम्बन्धित विभिन्न पक्षों पर व्याख्यान होगें। जिसमें चौहान वंश के बारे में पृथ्वीराज विजय, पृथ्वीराज रासो में वर्णित चौहान शासकों के केन्द्रीय शासन, प्रांतीय शासन, राजस्व प्रशासन एवं विद्धत विभाग से सम्बन्धित सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक अवदान पर विमर्श होगा। इस गोष्ठी में इतिहास में रूचि रखने वाले अपेक्षित है। संगोष्ठी के मध्य आशु प्रश्नोत्तरी पृथ्वीराज चौहान के जीवन चरित्र पर रखी गयी है। जिसमें विजेताओं को वहीं पर ही पुरस्कृत किया जायेगा।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
9829070059