पहले दिन भीलवाड़ा़ व चित्तौडगढ़ के युवाओं को मिलेगा मौका
अजमेर, 04 मई। प्रदेश के 8 जिलों के युवाओं को सेना में भर्ती के लिए सेना मुख्यालय द्वारा कल 5 से 14 मई तक अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली पर सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। रैली में अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड, कोटा एवं राजसमंद जिलों के 22713 युवा भाग लेंगे। इसके लिए तैयारियाें को अन्तिम रूप दे दिया गया है।
सेना भर्ती मुख्यालय के कर्नल एपीएस पटवाल ने आज पत्रकारों से बातचीत में रैली की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रैली पूरी तरह पारदर्शी एवं सुरक्षित तरीके से आयोजित की जाएगी। इसमें किसी बाहरी व्यक्ति का कोई दखल नहीं होगा। उन्होंने भर्ती के विभिन्न चरणों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक चरण तकनीकी रूप से कम्प्यूटराइज्ड दर्ज किया जाएगा। अभ्यर्थियों को रात्रि में 12.30 बजे भर्ती स्थल कायड़ विश्राम स्थली पर आने की अनुमति मिलेगी। भर्ती जिला एवं तहसीलवार आयोजित की जा रही है। इसमें जिस अभ्यर्थी को जिस दिन के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया है, उसे उसी दिन प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
उन्होंने बताया कि भर्ती में सबसे पहले दौड़ होगी। इसमें असफल रहने वाले अभ्यर्थियों को तुरन्त भर्ती स्थल छोड़कर जाना होगा। भर्ती स्थल के बाहर तहसीलवार रोडवेज बसें लगायी गई हैं। अभ्यर्थी इन बसों से अपने गंतव्य स्थल की ओर रवाना होंगे। सफल अभ्यर्थी रैली में ही आगामी चरणों तथा दस्तावेजी खानापूर्ति पूरी करेंगे। अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज लाने के निर्देश दिए गए है।
यह रहेगा भर्ती कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि 5 से 9 मई तक शारीरिक दक्षता परीक्षा जिला एवं तहसीलवार आयोजित की जाएगी। इसके तहत 5 मई को पहले दिन भीलवाड़ा एवं चितौड़गढ़ जिले की 25 तहसीलों के 4580 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसके तहत भीलवाड़ा जिले की आसीन्द, हुरड़ा, शाहपुरा, बनेड़ा, माण्डल, रायपुर, सहाड़ा, भीलवाड़ा, कोटड़ी, जहाजपुर, माण्डलगढ़, बिजौलिया, बदनोर एवं करेड़ा तहसीलों के अभ्यर्थी रैली में भाग लेंगे। इसी तरह चितौडगढ़ जिले की राश्मी, गंगरार, बेगूं, रावतभाटा, चितौड़गढ़, कपासन, डूंगला, भदेसर, निम्बाहेड़ा, बड़ी सादड़ी एवं भोपाल सागर के अभ्यर्थी भी पहले दिन भर्ती रैली में शामिल होंगे।
दूसरे दिन 6 मई को बारां, झालावाड़ व राजसमंद जिले की 17 तहसीलों के 3964 अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। इसके तहत बारां जिले की मंगरोल, अन्ता, बारां, अटरू, किशनगंज, शाहबाद, छबड़ा एवं छीपाबड़ौद तहसीलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी तरह राजसमंद जिले की भीम, देवगढ़, आमेट, कुम्भलगढ़, राजसमंद, रैलमगरा, नाथद्वारा, गड़बोर एवं खमनोर के अभ्यर्थी दूसरे दिन भर्ती रैली में शामिल होंगे।
इसी तरह 7 व 8 मई को अजमेर जिले की 15 तहसीलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 7 मई को अजमेर की 10 तहसीलों के 5368 अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। इनमें ब्यावर, मसूदा, सरवाड़, केकड़ी, रूपनगढ़, पुष्कर, टाडगढ़, विजयनगर, अरांई एवं टांटोटी, 8 मई को अजमेर की 5 तहसीलों के 5300 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनमें किशनगढ़, अजमेर, पीसांगन, नसीराबाद एवं भिनाय के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे।
इसी प्रकार 9 मई को कोटा व बूंदी जिले की 12 तहसीलों के 3501 अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। इसके तहत कोटा जिले की पीपलदा, दिगोद, लाडपुरा, रामगंज, मण्डी, संगोद एवं कानवास तहसीलों के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। इसी तरह बूंदी जिले की हिण्डौली, नेनवा, इन्द्रगढ़, किशोरायपाटन, बूंदी एवं तलेरा के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे।
इन पदों के लिए भर्ती
सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, सैनिक तकनीकि, सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक तकनीकि ड्रेसर (पशु चिकित्सा), सैनिक नर्सिंग सहायक (पशु चिकित्सा के लिए, सैनिक ट्रेडसमैन 10वीं/8वीं।
यह ना करें अभ्यर्थी
नशा करके दौड़ में हिस्सा लेना, गलत संगत रखना, शराब सिगरेट आदि का सेवन करना, अपने खाने -पीने का ध्यान ना रखना, कचौड़ी, पूड़ी आदि ज्यादा खाना, दलालों के झांसे में आना, रेलगाड़ी व बसों की छतों पर चढ़ना, दौड़ने से तुरन्त पहले ढेर सारा पानी पीना, दौड़ने से पहले घबराना।
यह करें अभ्यर्थी
नियम में रहकर तैयारी करना, जल्दी भोजन करके 5-6 घंटे की पूरी नींद लेना, सुबह जल्दी उठकर शौच आदि करके समय से तैयार रहना, अपने जरूरी दस्तावेज तैयार रखना, धैर्य और अपनी मेहनत पर पूरा विश्वास रखना, अधिक से अधिक पानी पीना, अपने बैग में आवश्यक कागजात के अलावा पानी की बोतल, बिस्कुट आदि जरूर रखना।
दलालों से सावधान, प्रशासन को करें सूचित
उन्होंने बताया कि रैली में भाग लेने वाले जवान दलालों एवं झांसे बाजों से सावधान रहें। सेना भर्ती रैली पूरी तरह पारदर्शी एवं सुरक्षित भर्ती रैली है। इसमें कोई भी बाहरी व्यक्ति किसी तरह से प्रभाव नही डाल सकता है। ऎसे में कोई व्यक्ति या दलाल अभ्यर्थी को चयन का झांसा देता है तो उसके झांसे में आने के बजाए पुलिस, प्रशासन या सेना भर्ती मुख्यालय को शिकायत की जा सकती है। अभ्यर्थी अपने सही दस्तावेज लेकर रैली में आए। कोई अभ्यर्थी किसी अन्य के दस्तावेजों से भर्ती रैली में शामिल होता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैठक 10 को
अजमेर, 4 मई। राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 की द्वितीय अपील के प्रकरणों की सुनवाई के संबंध में जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैठक 10 मई को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट में आयोजित की जाएगी।