ब्यावर, 04 मई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में प्रवेशोत्सव के तहत रैली निकालकर मोहल्ला बैठक का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य पूनम चंद वर्मा ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार प्रवेशोत्सव 2018 में छात्रा-छात्राओं की रैली निकालकर ग्राम बराखन में बैठक का आयोजन किया गया। इसके तहत श्रीमती डोली चौहान सरपंच ने सम्बोधित किया एवं अभिभावको को प्रेरित किया। इस मौके पर श्री मानसिंह, लक्ष्मणसिंह, जमालुदीन, बाबूसिंह, लालसिंह आदि उपस्थित रहे।–00–
ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत मालपुरा में 7 मई को शिविर
ब्यावर, 04 मई। उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत मालपुरा में 7 मई को एवं 8 मई को रूपनगर के अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।–00–
मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक 8 मई को
ब्यावर, 04 मई। संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, जोन अजमेर की अध्यक्षता में 8 मई 2018 को सायं 4 बजे राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की 54वीं बैठक राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के नवीन एमसीएच विंग हॉल (द्वितीय तल) में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी डॉ.एम.के.जैन ने दी।–00–
राजस्व लोक अदालत अभियानः2018
मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत मायला में 7 मई को शिविर
ब्यावर, 04 मई। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत मायला में 7 मई एवं 8 मई को लोडियाना के अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।–00–