भीलवाड़ा। पीपुल्स फार एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने अजमेर जिले के सरवाड में 6 एवं मसूदा में 3कुल 9 राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या की प्राथमिकी पुलिस अधीक्षक अजमेर को ईमेल व रजिस्टर्ड डाक से दर्ज कराई।
जाजू ने आगे कहा कि पुलिस व वन विभाग की लगातार हो रही घोर लापरवाही के चलते पिछले एक वर्ष में 100 से अधिक मोरों की जहरीला दाना डालकर हत्याएं हो चुकी है। दोनों विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठे होने के कारण शिकारियों के हौसले बुलंद है और अजमेर जिले में राष्ट्रीय पक्षी मोरों की हत्या हो रही है। इस संबंध में जाजू ने आरोपियों को पकड कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं में कडी सजा दिलाने की मांग करते हुए जाजू ने बताया कि उक्त दोनों अपराध गैर जमानती है।