शिक्षा हेतु चेतना रैली का आयोजन किया गया

केकड़ी
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खाती मोहल्ला केकड़ी में आज सरकारी विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु छात्र छात्राओं के साथ ढोल बाजे शहीद शिक्षा हेतु चेतना रैली का आयोजन किया गया प्रधानाध्यापिका नयनतारा पाराशर ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार वार्ड में घूम-घूमकर बच्चों को राजकीय स्कूल में प्रवेश दिलाने हेतु संपर्क किया गया साथ ही बच्चों का प्रवेश भी किया गया दुर्गेश प्रथम पखवाड़े के अधिक हो इसके लिए प्रयास जारी है रैली में शुभकरण मीणा, फरहीन बानो,अर्चना गहलोत जोना जाट,मंजू चौहान,साहिस्ता परवीन,आशा चास्टा,सोना जाट शांति कुमारी राम परमेश्वर मेराज टीना कंवर जसवंत जांगिड़ राजेश कुमार अहीर रेखा गुर्जर नरेंद्र खटीक हंसा भारती, रेखा मीणा कैलाश गोड साथ थे

error: Content is protected !!