उर्मिला को पीएचडी उपाधि

बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविधालय बीकानेर द्वारा उर्मिला शर्मा को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। शर्मा ने अपना शोध कार्य डॉ. विक्रमजीत मूड प्रोफ़ेसर संस्कृत श्री डूंगर कॉलेज बीकानेर के निर्देशन में महाप्रज्ञ विरचित संबोधि में जीवन दर्शन परिशीलन पर शोध कार्य पूर्ण किया। शर्मा ने पीएचडी उपाधि का श्रेय पिता पूर्णचंद शर्मा एंव माता सुलोचना देवी शर्मा एवं ससुर लूणकरण धर्ड गांव भानुदा को दिया है। डॉ उर्मिला शर्मा वर्तमान में परमेश्वरी देवी महाविद्यालय में संस्कृत पद पर व्याख्याता है।

error: Content is protected !!