राजस्व मण्डल अध्यक्ष श्रीनिवास ने पड़ासली में शिविर का अवलोकन किया

राजसमन्द, 4 मई/राजस्व मण्डल के अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास ने शुक्रवार को राजसमन्द पंचायत समिति अन्तर्गत पड़ासली में शुक्रवार को आयोजित राजस्व लोक अदालत – न्याय आपके द्वार शिविर का अवलोकन किया तथा वहाँ उपस्थित ग्राम्य समुदाय से चर्चा की। राजस्व मण्डल अध्यक्ष ने शिविर गतिविधियों की सराहना की और शिविर संचालकों को बधाई दी।
राजस्व मण्डल अध्यक्ष ने ग्रामीणों को पट्टे तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किए जबकि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से एक व्यापारी को डिजिटल मर्चेन्ट उपकरण प्रदान किया।
उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों से सीधा संवाद कायम करते हुए राजस्व से संबंधित कामकाज, विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों आदि के बारे में ग्रामीणों से पूछा।
श्री श्रीनिवास ने विभिन्न विभागों के काउन्टर्स पर उपस्थित कार्मिकों से विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली तथा इन्हें निर्देशित कर इनके माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं व उनसे होने वाले लाभों के बारे में ग्रामीणों को समझाया गया। राजस्व मण्डल अध्यक्ष ने ग्रामीणों से शिविर में संपादित होने वाले कार्यों के बारे में पूछताछ की ।
श्री श्रीनिवास ने ग्रामीणों को शिविर के उद्देश्यों और गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वे इन शिविरों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, पूरा-पूरा लाभ लें तथा अपने से संबंधित अर्से से लंबित कार्यों का एक ही छत के नीचे निस्तारण करवा कर राहत पाएं।

इससे पूर्व राजस्व मण्डल अध्यक्ष के शिविर में पहुंचने पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोविन्दसिंह राणावत, उपखण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल, तहसीलदार श्री गजानंद जांगिड़, विकास अधिकारी श्री मधुसूदन रतनू आदि अधिकारियों एवं कार्मिकों ने स्वागत किया और शिविर गतिविधियों का परिचय दिया।
उन्होंने मुख्य रूप से उज्ज्वला योजना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं, खाद्य सुरक्षा, श्रमिक कार्ड व श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं, भामाशाह, स्वास्थ्य बीमा योजना, महिला एवं बाल विकास योजनाओं आदि के बारे में ग्रामीणों और इनसे संबंधित राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा की।

—000—

राजस्व मण्डल अध्यक्ष ने पड़ासली शिविर में डिजिटल मर्चेन्ट उपकरण प्रदान किया
व्यापारियों के लिए केशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने का प्रयास सराहनीय

राजसमन्द, 4 मई/राजस्व मण्डल अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से व्यापारियों में केशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए जारी किए गए डिजिटल मर्चेन्ट उपकरणों को व्यावसायिक क्षेत्र में नवाचारों और अत्याधुनिक आईटी तकनीक से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया और कहा है कि राजस्थान में ग्राम पंचायतों के माध्यम से हो रहा यह अपने आप में बहुत बड़ा कदम है।
श्री वी. श्रीनिवास ने शुक्रवार को राजसमन्द जिले की पड़ासली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत अभियान – न्याय आपके द्वार के अन्तर्गत आयोजित शिविर में एक व्यापारी को डिजिटल मर्चेन्ट मशीन प्रदान की और खुशी जाहिर करते हुए व्यापारी को बधाई दी।
राजस्व मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि सन् 2022 तक न्यू एज इण्डिया की दिशा में बढ़ते भारत के लिए यह सम्बल सिद्ध होगा। पड़ासली ग्राम पंचायत की ओर से व्यापारी श्री महेन्द्र सेन को उन्होंने डिजिटल मर्चेन्ट मशीन प्रदान की और इसकी क्रियाविधि के बारे में जानकारी पायी।
उपखण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल और विकास अधिकारी श्री मधुसूदन रतनू ने राजस्व मण्डल अध्यक्ष को बताया कि फिलहाल एक ग्राम पंचायत में एक कारोबारी को ही मिजिटल मर्चेन्ट मशीन प्रदान की जा रही है और इसके माध्यम से केशलेस ट्रांजेक्शन की सुविधा है। फिलहाल एक ग्राम पंचायत में एक ही मशीन प्रदान की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर मांग के अनुरूप छोटे-मोटे कारोबारियाें को यह मशीन उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे।

जिला कलक्ट्री कार्यालय का निरीक्षण किया, काम-काज को सराहा
राजस्व गतिविधियों एवं न्याय आपके द्वार शिविरों को आशातीत सफल बनाने के निर्देश दिए

राजसमन्द, 4 मई/ राजस्व मण्डल अजमेर के अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास ने शुक्रवार को राजसमन्द जिला कलक्ट्री कार्यालय का निरीक्षण किया और राजसमन्द जिला कलक्ट्री के काम-काज की सराहना की।
इस दौरान जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी, निवर्तमान जिला कलक्टर श्री पीसी बेरवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बृजमोहन बैरवा, उपखण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल, राजस्व मण्डल के सदस्य एवं राजसमन्द के जिला प्रभारी श्री मोहनलाल नेहरा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
राजस्व मण्डल अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास ने जिला कलक्ट्री कार्यालय से संबंधित सामान्य गतिविधियों, स्टाफ, संस्थापन संबंधित मामलों, भू अभिलेख, कोर्ट केसेज, विभिन्न शाखाओं के कार्य,राजस्व,सतर्कता, सहायता, विधि, पूल, निर्वाचन, विकास एवं पंचायत आदि अनुभागों व अभिलेखागार शाखा से संबंधित निरीक्षण किया।
इससे पूर्व राजस्व मण्डल अध्यक्ष श्री श्रीनिवास के जिला कलक्ट्री कार्यालय पहुंंचने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बृजमोहन बैरवा एवं अन्य अधिकारियों, कार्यालय अधीक्षक आदि ने बुके भेंट कर स्वागत किया। श्री श्रीनिवास ने राजसमन्द जिला कलक्ट्री परिसर में लगाई गई चित्रावली का अवलोकन करते हुए प्रसन्नता जाहिर की और मोलेला कला के बारे में जानकारी ली।

अधिकारियों से लिया फीडबेक, प्रगति की समीक्षा
बाद में राजस्व मण्डल अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास ने जिला कलक्टर चैम्बर में समीक्षा बैठक ली। इसमें जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी, निवर्तमान जिला कलक्टर श्री पीसी बेरवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बृजमोहन बैरवा, उपखण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
राजस्व मण्डल अध्यक्ष ने मुख्य रूप से राजस्व से संबंधित गतिविधियों, लम्बित मामलों आदि के साथ ही खासकर इन दिनों संचालित हो रहे राजस्व लोक अदालत अभियान – न्याय आपके द्वार को और अधिक प्रभावी बनाने तथा अधिक से अधिक लोगों को इन शिविरों के बारे में परिचित कराने तथा ग्रामीणों की समस्याओं और वादों के निस्तारण पर विशेष गंभीरता बरतने पर जोर दिया। उन्होंने शिविरों का आशातीत सफल बनाने के लिए निर्देश दिए।

—000—

राजस्व मण्डल अध्यक्ष ने बार व बैंच की बैठक ली,
विधायी प्रक्रिया का अक्षरशः हो पालन – श्री वी. श्रीनिवास

राजसमन्द, 4 मई/राजस्व मण्डल अजमेर के अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास ने राजसमन्द दौरे के अन्तर्गत शुक्रवार को जिला कलक्ट्री सभागार में बार और बैंच की बैठक ली और विधायी प्रक्रियाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए समन्वय पर बल दिया तथा कहा कि राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कंटेस्टेड केस से संबंधित पूरी विधायी प्रक्रिया रेगुलर कोर्ट में ही निस्तारित करें।
उन्होंने कहा कि उपखण्ड मजिस्ट्रेट्स को पाबंद किया गया है कि कोर्ट मैन्युअल के अनुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट सोमवार से बुधवार तक कोर्ट में बैठकर मामलों का निस्तारण करें। बंटवारे से संबंधित मामलों में तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि वे स्वयं मौके पर जाएं और वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर रिपोर्ट पेश करें। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों में हर मामले का निस्तारण विधायी प्रक्रिया से होगा तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को राजस्व मण्डल द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने विभिन्न प्रकार के निर्णयों की ऑनलाईन स्थिति, रिवीजन एप्लीकेशन्स, विभिन्न प्रकार के नियमों-कानूनों आदि की चर्चा की और कहा कि गुणात्मकता में और अधिक विस्तार के लिए निरीक्षणों व कार्यशालाओं के माध्यम से बेहतर उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं। मण्डल के सदस्य श्री मोहनलाल नेहरा ने विभिन्न निर्णयों के बारे में जानकारी दी।
अभिभाषकों ने राजस्व मण्डल अध्यक्ष एवं नवनियुक्त जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी का उपरणा पहना कर स्वागत किया तथा निवर्तमान जिला कलक्टर श्री पीसी बेरवाल को विदाई दी।
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने त्वरित न्याय के मद्देनज़र राजसमन्द जिले से संबंधित किन्तु उदयपुर में चल रहे मामलों की सुनवाई राजसमन्द कैंप में ही सुनिश्चित करने, उपखण्ड मजिस्ट्रेट कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण, स्टेनो लगाने आदि से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इन पर राजस्व मण्डल अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास ने कहा कि इनके बारे में राजस्व मण्डल गंभीरता के साथ कार्यवाही करेगा। अभिभाषकों से उन्होंने राजसमन्द जिले में उपखण्ड मजिस्ट्रेट्स के कार्यों के बारे में जानकारी चाही। इस पर बताया गया कि एसडीओ के कार्य ठीक चल रहे हैं।

error: Content is protected !!