अजमेर नसीराबाद छावनी परिषद का होगा कायाकल्प- डॉ शर्मा

अजमेर ! सांसद डॉ रघु शर्मा कहा की अजमेर और नसीराबाद छावनी परिषद क्षेत्र के हितों पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं शीघ्र ही छावनी परिषद क्षेत्रो का कायाकल्प होगा।
डॉ शर्मा ने कल शाम नई दिल्ली स्थित रक्षा संपदा भवन में रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीथारमण से मुलाकात कर अजमेर संसदीय क्षेत्र की अजमेर एवं नसीराबाद छावनी परिषद क्षेत्र की समस्याओं पर विस्तृत विचार विमर्श किया । बैठक में डॉ शर्मा ने अजमेर शहर एवं नसीराबाद छावनी परिषद क्षेत्र में लीज पॉलिसी रिनिवल करने, फ्री होल्ड लैण्ड पॉलिसी के सरलीकरण करने, बिल्डिंग बाई लॉज़ के सरलीकरण ,छावनी परिषदों में म्यूटेशन करने के लिए पावर फील्ड ऑफिसर एवम प्रधान निदेशक को अधिकृत करने, मतदाताओं के लिए वितरण फंड रिलीज करने, नसीराबाद छावनी क्षेत्र में जीएसटी लागू होने पर चुंगी के नुकसान की भरपाई करने, छावनी परिषदों में रिक्त पड़े खाली पदों पर भर्ती करने, राज्य एवम केंद्र सरकार द्वारा अनुदान समय पर दिलवाने, ग्रांट इन ऐड के तहत नसीराबाद को बकाया राशि देने, अजमेर छावनी परिषद क्षेत्र में सामुदायिक भवन के निर्माण की स्वीकृति एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की!

सांसद शर्मा ने रक्षा मंत्री को बताया की नसीराबाद छावनी परिषद में मात्र 10 प्रतिशत स्वयम की आय पर निर्भर है शेष 90 प्रतिशत की आय के लिए केंद्र सरकार पर निर्भर है । केंद्र सरकार में करोड़ों रुपया बकाया है जिसे अविलंब रिलीज किया जाना चाहिए । उन्होंने बताया की ग्रांट इन ऐड के तहत छावनी परिषद नसीराबाद को 27 करोड़ 56 लाख रुपए मिलना था,उसके एवज में मात्र 13 करोड़ 26लाख रू मिले हैं। सर्विस चार्ज के तहत गत 4 वर्षो में 50 करोड़ रुपया मिलना था उसके एवज में मात्र 15 करोड़ रुपए मिले हैं । इसी प्रकार सर्विस चार्ज के अलावा वर्ष 2017 -18 मे 25 करोड़13लाख रुपए मिलना था जबकि 13 करोड़ 10 लाख रुपए ही मिले हैं। जबकि केन्द्र सरकार का अनुदान देय है। उन्होंने बताया भी सर्विस चार्जेज के तहत छावनी परिषद नसीराबाद को वर्ष 2017-2018 में 12 करोड 50 लाख मिलना था जबकि मात्र अभी तक तीन करोड़ रुपया मिला है । इसी प्रकार जी एस टी लागू होने से नसीराबाद में चुंगी का नुकसान का भी नसीराबाद छावनी परिषद को उठाना पड़ रहा है । एक तो नसीराबाद छावनी की स्वयम की आय कम है अनुदान की राशि नही मिल पा रही है ऊपर से जी एस टी ने चुंगी में राजस्व का नुकसान करते हुए कोड में खुजली का काम किया है । सन 1980 के बाद अभी तक नसीराबाद छावनी क्षेत्र मे लीजो का नवीनीकरण भी नही किया गया है जिससे आम नागरिक परेशान है । इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार कर शीघ्र अतिशीघ्र निर्णय लिया जाना जनहित में होगा ।

सांसद शर्मा मैं छावनी परिषद नसीराबाद के बकाया भुगतान को अविलंब जारी करने की मांग की जिससे कि छावनी परिषद का विकास एवं काया पलट हो सके ।उन्होंने छावनी क्षेत्र में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की विकास योजनाओं को भी लागू करने की मांग की ताकि छावनी के आम नागरिको को भी उन योजनाओं का लाभ मिल सके ।
केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर प्रत्येक नागरिक का हक है परंतु अभी यहा निवास कर रहे नागरिक अधिकतर योजनाओ से वंचित है ।

रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीथारमण ने सांसद रघु शर्मा के साथ अजमेर एवम नसीराबाद छावनी परिषद की सभी मांगों पर गंभीरता से विस्तृत विचार विमर्श कर अविलंब निराकरण करने का आश्वासन दिया ।

error: Content is protected !!